ETV Bharat / state

बागेश्वर: 7 लोगों ने दाखिल किए नामांकन, कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय मैदान में कूदे बालकृष्ण

बागेश्वर में गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है. जिसमें बागेश्वर विधानसभा में 6 तो कपकोट में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है. सभी प्रत्याशियों ने जीत का दावा किया है.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 6:53 PM IST

बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज भी जारी रहा. बागेश्वर में गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें बागेश्वर विधानसभा में 6 तो कपकोट में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

बागेश्वर विधानसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास, कांग्रेस से रणजीत दास, आम आदमी पार्टी से बसंत कुमार और कांग्रेस के बागी निर्दलीय लालकृष्ण ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. तो वहीं, समाजवादी पार्टी से महिला उमीदवार लक्ष्मी देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि कपकोट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण (Congress candidate Lalit Farswan) ने भी अपना नामंकन दाखिल कर दिया है.

बता दें, बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास (BJP candidate Chandan Ramdas) पर पार्टी ने चौथी बार भी भरोसा जताया है. चंदन रामदास पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चंदन रामदास ने कहा कि उन्होंने बागेश्वर की जनता के लिए काफी काम किया है, फिर भी अगर कुछ कमी है तो उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.

कांग्रेस से इस बार पार्टी ने नए चेहरे रणजीत दास (Congress candidate Ranjit Das) को मैदान में उतारा है. रणजीत दास यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके गोपाल रामदार के बेटे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद रणजीत दास ने कहा कि वह क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला अस्पताल, स्टेडियम और सीवर लाइन का निर्माण करने में बीजेपी विधायक असफल रहे है. अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले वो इन सब मुद्दों को हल करेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया

वहीं, आम आदमी पार्टी ने बंसत कुमार (Aam Aadmi Party candidate Basant Kumar) को मैदान में उतारा है. बसंत कुमार पिछले चुनाव में बसपा से मैदान में उतरे थे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संयोजक ने कई घोषणा यहां की हैं. वह सभी को पूरा करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी झूठी घोषणा नहीं करती है.

बालकृष्ण हुए बागी: पिछला चुनाव कांग्रेस के सिंबल से लड़ने वाले बालकृष्ण इस बार टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए हैं. वह निर्दलीय ही मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा की उनकी पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है. वह पार्टी को निर्दलीय जीत हासिल कर बता देंगे कि वह काम के बल पर टिकट मांग रहे थे. बालकृष्ण ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो यहां ज्यादा रहता ही नहीं. बालकृष्ण ने कहा कि वो हमेशा जनता के साथ सुख और दुःख में खड़े होते हैं. इसलिए वह जीत जरूर हासिल करेंगे.

उधर, कपकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. ललित फर्स्वाण ने पिछला चुनाव भी कांग्रेस की टिकट पर ही कपकोट से लड़ा था. वह साल 2012 के चुनाव में वर्तमान विधायक को हरा कर चुनाव जीते थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर किसी का शोषण कर रही है. बीजेपी सरकार विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगा पाई. हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इसलिए वह भारी बहुमत से जीत हासिल कर विकास की रफ्तार को तेज गति से चलाएंगे.

बागेश्वर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज भी जारी रहा. बागेश्वर में गुरुवार को बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, जिसमें बागेश्वर विधानसभा में 6 तो कपकोट में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

बागेश्वर विधानसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास, कांग्रेस से रणजीत दास, आम आदमी पार्टी से बसंत कुमार और कांग्रेस के बागी निर्दलीय लालकृष्ण ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है. तो वहीं, समाजवादी पार्टी से महिला उमीदवार लक्ष्मी देवी ने भी अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि कपकोट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण (Congress candidate Lalit Farswan) ने भी अपना नामंकन दाखिल कर दिया है.

बता दें, बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी चंदन रामदास (BJP candidate Chandan Ramdas) पर पार्टी ने चौथी बार भी भरोसा जताया है. चंदन रामदास पिछले तीन चुनाव से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चंदन रामदास ने कहा कि उन्होंने बागेश्वर की जनता के लिए काफी काम किया है, फिर भी अगर कुछ कमी है तो उसे पूरा करने का काम किया जाएगा.

कांग्रेस से इस बार पार्टी ने नए चेहरे रणजीत दास (Congress candidate Ranjit Das) को मैदान में उतारा है. रणजीत दास यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके गोपाल रामदार के बेटे हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद रणजीत दास ने कहा कि वह क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने बीजेपी विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि महिला अस्पताल, स्टेडियम और सीवर लाइन का निर्माण करने में बीजेपी विधायक असफल रहे है. अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले वो इन सब मुद्दों को हल करेंगे.

पढ़ें- गंगोत्री विधानसभा सीट से कर्नल कोठियाल ने किया नामांकन, उत्तराखंड नवनिर्माण का संकल्प दोहराया

वहीं, आम आदमी पार्टी ने बंसत कुमार (Aam Aadmi Party candidate Basant Kumar) को मैदान में उतारा है. बसंत कुमार पिछले चुनाव में बसपा से मैदान में उतरे थे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संयोजक ने कई घोषणा यहां की हैं. वह सभी को पूरा करेंगे क्योंकि उनकी पार्टी झूठी घोषणा नहीं करती है.

बालकृष्ण हुए बागी: पिछला चुनाव कांग्रेस के सिंबल से लड़ने वाले बालकृष्ण इस बार टिकट नहीं मिलने पर बागी हो गए हैं. वह निर्दलीय ही मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा की उनकी पार्टी ने उनके साथ धोखा किया है. वह पार्टी को निर्दलीय जीत हासिल कर बता देंगे कि वह काम के बल पर टिकट मांग रहे थे. बालकृष्ण ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार को टिकट दिया है, जो यहां ज्यादा रहता ही नहीं. बालकृष्ण ने कहा कि वो हमेशा जनता के साथ सुख और दुःख में खड़े होते हैं. इसलिए वह जीत जरूर हासिल करेंगे.

उधर, कपकोट विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ललित फर्स्वाण ने भी गुरुवार को नामांकन दाखिल किया है. ललित फर्स्वाण ने पिछला चुनाव भी कांग्रेस की टिकट पर ही कपकोट से लड़ा था. वह साल 2012 के चुनाव में वर्तमान विधायक को हरा कर चुनाव जीते थे. उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार हर किसी का शोषण कर रही है. बीजेपी सरकार विकास के नाम पर एक भी ईंट नहीं लगा पाई. हमें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इसलिए वह भारी बहुमत से जीत हासिल कर विकास की रफ्तार को तेज गति से चलाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.