ETV Bharat / state

बागेश्वर में सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ, भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का किया जाएगा उत्साहवर्धन - टोक्यो ओलंपिक 2021

बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया है. जहां से सेल्फी लेकर भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर सकते हैं.

olympic selfie point
ओलंपिक सेल्फी प्वाइंट
author img

By

Published : Jul 1, 2021, 10:22 PM IST

बागेश्वरः आगामी 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेल होने हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पर कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर सकता है. जिससे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो सके और उन्हें शुभकामनाएं भी दी जा सके. बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया.

पौड़ी के कंडोलिया पार्क परिसर में बना सेल्फी प्वाइंट

पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कंडोलिया पार्क परिसर में खेल विभाग की ओर से तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट को शुरू किया. यह सेल्फी प्वाइंट भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्साहवर्धन और शुभकामनाएं देने के लिए बनाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धावक परमजीत सिंह ने सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ

वहीं, चमोली जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में भी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता धावक परमजीत सिंह और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मानसी नेगी व आदित्य नेगी ने इस सेल्फी प्वाइंट शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंः पहले घरेलू Test के दौरान Quarantine में फंस सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

कोरोना महामारी के चलते 2020 में टोक्यो ओलंपिक हुई थी स्थगित

कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित किया गया था. ऐसे में अब इन खेलों का आयोजन 2021 में होना है. टोक्यो ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी भी कोरोना के नए वेरियंट सामने आ रहे हैं. ऐसे में ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट में दर्शकों पर पाबंदी लगाई जा सकती है.

जापानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टोक्यो और अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी अर्ध-आपातकाल जारी है, जो 12 जुलाई को खत्म होगा. हालांकि, अब सरकार इसे आगे बढ़ाएगी या नहीं, इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है.

बागेश्वरः आगामी 23 जुलाई से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेल होने हैं. जिसमें भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जहां पर कोई भी व्यक्ति फोटो खींचकर सोशल मीडिया में अपलोड कर सकता है. जिससे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो सके और उन्हें शुभकामनाएं भी दी जा सके. बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम में सेल्फी प्वाइंट का शुभारंभ किया गया.

पौड़ी के कंडोलिया पार्क परिसर में बना सेल्फी प्वाइंट

पौड़ी के जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने कंडोलिया पार्क परिसर में खेल विभाग की ओर से तैयार किए गए सेल्फी प्वाइंट को शुरू किया. यह सेल्फी प्वाइंट भारतीय ओलंपिक खिलाड़ियों को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्साहवर्धन और शुभकामनाएं देने के लिए बनाया गया है.

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धावक परमजीत सिंह ने सेल्फी प्वाइंट का किया शुभारंभ

वहीं, चमोली जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में भी सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कांस्य पदक विजेता धावक परमजीत सिंह और राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मानसी नेगी व आदित्य नेगी ने इस सेल्फी प्वाइंट शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ेंः पहले घरेलू Test के दौरान Quarantine में फंस सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

कोरोना महामारी के चलते 2020 में टोक्यो ओलंपिक हुई थी स्थगित

कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक 2020 को स्थगित किया गया था. ऐसे में अब इन खेलों का आयोजन 2021 में होना है. टोक्यो ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अभी भी कोरोना के नए वेरियंट सामने आ रहे हैं. ऐसे में ओलंपिक जैसे टूर्नामेंट में दर्शकों पर पाबंदी लगाई जा सकती है.

जापानी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो टोक्यो और अन्य क्षेत्रों में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जारी अर्ध-आपातकाल जारी है, जो 12 जुलाई को खत्म होगा. हालांकि, अब सरकार इसे आगे बढ़ाएगी या नहीं, इस पर जल्द फैसला लिया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.