बागेश्वरः कोतवाली पुलिस क्षेत्र में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा (Scooty collided with dumper in Bageshwar) गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.
जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक, बुधवार देर रात कंट्रीवाइड स्कूल कठायतबाड़ा के पास स्कूटी संख्या UK 02 9708 डंपर से टकरा गई. इस हादसे में मुकेश सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ठाकुरद्वारा की मौके पर ही मौत (Man died in Scooty accident) हो गई. जबकि, पवन सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी आरे घायल हो गया. हादसे की सूचना के बाद कोतवाल कैलाश नेगी (Kotwal Kailash Negi) दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया.
बताया जा रहा है कि डंपर में नंबर प्लेट तक नहीं लगी है. जो कई सवाल पैदा करता है. मामले को लेकर एसपी से शिकायत भी की जा चुकी है. इसके बाद भी बिना नंबर के डंपर आदि वाहन घूम रहे हैं. साथ ही डंपर में बालू भरी हुई थी. इतनी रात को ये बालू कहां जा रही थी? वन विभाग और पुलिस के चेक पोस्ट से डंपर कैसे गुजरा? जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.