ETV Bharat / state

अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी - बागेश्वर समाचार

जिला सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. पूर्व सैनिक संगठन और कांग्रेस ने इसको समर्थन दिया है.

Work boycott
कार्य बहिष्कार
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 5:30 PM IST

बागेश्वर: सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांगों पर पूर्व सैनिक संगठन और कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन जारी रखा जाएगा.

कार्य बहिष्कार पर जिला सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में तैनात कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी और पूर्व सैनिक संगठन भी आगे आए हैं. कर्मचारी रमेश तिवारी ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन से वार्ता कर चुके हैं लेकिन हमको हर वक्त आश्वासन ही दिया जाता रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि पांचवें और छठे वेतनमान को लागू करने के बाद सातवां वेतनमान अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण उनके लिए लागू नहीं किया गया. जबकि वित्त विभाग के अनुसार इसका व्यय विभाग द्वारा किया जाना है.

नाराज कर्मचारियों ने विभाग में संविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार विभागीय संविदा में लिखित स्वीकृति प्रदान है परन्तु इसे अभी तक लागू नहीं किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो आंदोलन जारी रखेंगे.

बागेश्वर: सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांगों पर पूर्व सैनिक संगठन और कांग्रेस पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो आंदोलन जारी रखा जाएगा.

कार्य बहिष्कार पर जिला सैनिक कल्याण विभाग के कर्मचारी

ये भी पढ़ेंः रुड़की में पतंजलि के पास आदित्य इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में लगी भीषण आग

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में तैनात कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है. उनकी मांगों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी और पूर्व सैनिक संगठन भी आगे आए हैं. कर्मचारी रमेश तिवारी ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर कई बार शासन से वार्ता कर चुके हैं लेकिन हमको हर वक्त आश्वासन ही दिया जाता रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि पांचवें और छठे वेतनमान को लागू करने के बाद सातवां वेतनमान अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण उनके लिए लागू नहीं किया गया. जबकि वित्त विभाग के अनुसार इसका व्यय विभाग द्वारा किया जाना है.

नाराज कर्मचारियों ने विभाग में संविदा कर्मचारियों को विभागीय संविदा के आधार पर नियुक्ति देने की मांग की है. साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार विभागीय संविदा में लिखित स्वीकृति प्रदान है परन्तु इसे अभी तक लागू नहीं किया गया. कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो आंदोलन जारी रखेंगे.

Last Updated : Mar 3, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.