बागेश्वर: जिले के गरुड़ विकासखंड के पुरड़ा गांव निवासी दिव्यांग सागर थायत ने वर्ल्ड जूनियर आर्मी के पैरा एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.
सागर का बचपन बहुत संघर्षों के बीच बीता है. जब वे स्पोर्ट्स कॉलेज में थे तो एक दुर्घटना में उनके दोनों पांव निष्क्रिय हो गए थे. सागर ने सागर की तरह शान्त रहकर मेहनत की और आज उनकी सफलता ने शोर मचा दिया है.
यह भी पढ़े-लगातार बारिश से सरयू और गोमती नदियां उफान पर, खाली कराया गया पुलिस आवास
सागर उन सभी के लिए उदाहरण हैं जो संसाधनों के अभाव के चलते अपने इरादे बदल देते हैं. सागर ने दिव्यांग होने के बावजूद हिम्मत नही हारी.आज उनकी हिम्मत और मेहनत की सराहना प्रदेश ही नहीं पूरा देश कर रहा है.