बागेश्वर: सीएम पुष्कर धामी (CM Pushkar Dhami) द्वारा प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के आदेश विभागों को दिए जा रहे हैं. लेकिन लगता है विभाग इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिसकी तस्वीर बागेश्वर में देखने को मिल रही है. जनपद में सड़कों के गड्ढों (road bad condition in bageshwar) को मिट्टी से पाटा जा रहा है, जिससे लोगों में खासा रोष है.
गौर हो कि बागेश्वर- जौलकांडे मोटर मार्ग, बागेश्वर-आरे बाईपास, कौसानी-बागेश्वर मार्ग की हालत खस्ता है. विभाग मार्ग को दुरुस्त करने की बजाय, गड्ढों को मिट्टी से पाटकर इतिश्री कर रहा है. जिससे लोगों में विभाग के प्रति खासा रोष है. मुख्यमंत्री के आदेश का बागेश्वर मे असर होता नहीं दिख रहा है. जगह-जगह सड़कों पर गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के गड्ढों को मिट्टी से पाटा जा रहा है.
पढ़ें- गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बनेगा जनरल विपिन रावत का भव्य स्मृति द्वार, कवायद शुरू
स्थानीय रमेश पांडेय ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों को भी गंभीरता से नहीं ले रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जर्जर मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. स्थानीय नरेंद्र खेतवाल ने बताया कि बागेश्वर- जौलकांडे मार्ग हो या कौसानी या अन्य सड़के सभी जगह हाल बेहाल है. पर्यटकों का यहां ज्यादा नहीं आना सड़कों की दुर्दशा ही है.
अगर समय से सड़कों को सही बनाया गया होता तो पर्यटन भी यहां काफी बढ़ता. लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कई जगह गड्ढे पाटने का काम तो किया गया पर वो भी काफी घटिया कार्य किया गया.
बता दें कि जौलकांडे मार्ग के सुधारीकरण के लिए लेटी, जौलकांडे, शीशाखानी गांव के ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं. इसके बाद भी जिम्मेदार विभाग ध्यान नहीं दे रहा है.