ETV Bharat / state

हीटर के आग से झुलसकर CRPF से रिटायर्ड बुजुर्ग की मौत, गांव में पसरा मातम - CRPF retired death

Retired CRPF man dies in Bageshwar बागेश्वर में CRPF से रिटायर्ड एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हीटर से आग सेकते वक्त बुजुर्ग के कपड़ों ने आग पकड़ ली. जिसमें बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

Etv Bharat
हीटर के आग से झुलसकर CRPF से रिटायर्ड बुजुर्ग की मौत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 8:30 PM IST

बागेश्वर: दुकान में हीटर सेंक रहे सीआरपीएफ रिटायर्ड एक बुजुर्ग की मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आग लगने का कारण हीटर बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक मेहनरबूंगा निवासी 73 वर्षीय किशन सिंह रावत पुत्र स्व. भवान सिंह रावत कि अग्निकुंड विकास भवन रोड में दुकान है. मेहनरबूंगा गुरुवार रात दुकान में हीटर सेंक रहे थे. इस दौरान उनके कपड़ों में अचानक आग लग गई. इस दौरान बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद आग पूरी दुकान में फैल गई. बाद में अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गंभीर हालत में बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कभी नहीं बनाते मंदिर

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया घटना की पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच कर रही है. घटना देर रात की है. फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया हीटर सेकते समय यह घटना हुई है. आग के चलते दुकान को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और फायर की टीम के समय पर पहुंचने से अन्य दुकानों को बचा लिया गया. जिससे भीषण अग्निकांड होने से बच गया. बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के शुक्रवार को शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद बुजुर्ग का गांव शोक में डूब गया है. उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र मनोहर सिंह, दिनेश सिंह घटना के बाद बदहवास हैं.

बागेश्वर: दुकान में हीटर सेंक रहे सीआरपीएफ रिटायर्ड एक बुजुर्ग की मौत हो गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आग लगने का कारण हीटर बताया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक मेहनरबूंगा निवासी 73 वर्षीय किशन सिंह रावत पुत्र स्व. भवान सिंह रावत कि अग्निकुंड विकास भवन रोड में दुकान है. मेहनरबूंगा गुरुवार रात दुकान में हीटर सेंक रहे थे. इस दौरान उनके कपड़ों में अचानक आग लग गई. इस दौरान बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गया. इसके बाद आग पूरी दुकान में फैल गई. बाद में अग्निशमन की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. गंभीर हालत में बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें- उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी बोले- राम भक्तों पर गोली चलाने वाले कभी नहीं बनाते मंदिर

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया घटना की पुलिस और फायर ब्रिगेड जांच कर रही है. घटना देर रात की है. फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया हीटर सेकते समय यह घटना हुई है. आग के चलते दुकान को नुकसान पहुंचा है. पुलिस और फायर की टीम के समय पर पहुंचने से अन्य दुकानों को बचा लिया गया. जिससे भीषण अग्निकांड होने से बच गया. बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के शुक्रवार को शव को परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद बुजुर्ग का गांव शोक में डूब गया है. उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र मनोहर सिंह, दिनेश सिंह घटना के बाद बदहवास हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.