ETV Bharat / state

खाली हाथ वापस लौटी गाइड का शव लेने गई रेस्क्यू टीम, खराब मौसम बना रोड़ा - गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव नहीं हुआ रेस्क्यू

बीते साल 18 अक्टूबर को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को बीते शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था. जिसके बाद एसडीएम एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन खराब मौसम और बदहाल रास्ते के कारण टीम को लौट कर वापस आना पड़ा.

guide Khilaaf Singh Danu The body was not rescued
शव लेने गई रेस्क्यू टीम खाली हाथ वापस लौटी
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 7:06 PM IST

बागेश्वर: कपकोट के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ सिंह का शव लाने गई रेस्क्यू टीम खराब मौसम और विकट परिस्थिति के कारण वापस लौट आई. खराब मौसम और बदहाल रास्ते की वजह से टीम कठलिया तक भी नहीं जा पाई. मौसम साफ होने पर दोबारा शव को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जाएगा.

बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता हुए गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को बीते शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था. जिसके बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई. एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन रविवार से मंगलवार तक टीम आधे रास्ते ही फंसी रही.

शव लेने गई रेस्क्यू टीम खाली हाथ वापस लौटी

ये भी पढ़ें: नौ महीने बाद मिला सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव

वहीं, मौसम लगातार खराब होने से एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम को वापस लौटने का निर्देश दिए. जिसके बाद टीम कपकोट वापस लौट आई है. एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र मेहरा ने कहा लगातार बारिश से नदी और गदेरे उफान पर हैं. रास्ता बदहाल हो गया है. आगे जाना संभव नहीं था. रेस्क्यू टीम मौसम दुरुस्त होने का इंतजार कर रही थी. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा भारी बारिश में रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. टीम अभी वापस बुला ली गई है. जल्द दोबारा टीम भेजी जाएगी.

बागेश्वर: कपकोट के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ सिंह का शव लाने गई रेस्क्यू टीम खराब मौसम और विकट परिस्थिति के कारण वापस लौट आई. खराब मौसम और बदहाल रास्ते की वजह से टीम कठलिया तक भी नहीं जा पाई. मौसम साफ होने पर दोबारा शव को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जाएगा.

बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता हुए गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को बीते शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था. जिसके बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई. एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन रविवार से मंगलवार तक टीम आधे रास्ते ही फंसी रही.

शव लेने गई रेस्क्यू टीम खाली हाथ वापस लौटी

ये भी पढ़ें: नौ महीने बाद मिला सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव

वहीं, मौसम लगातार खराब होने से एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम को वापस लौटने का निर्देश दिए. जिसके बाद टीम कपकोट वापस लौट आई है. एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र मेहरा ने कहा लगातार बारिश से नदी और गदेरे उफान पर हैं. रास्ता बदहाल हो गया है. आगे जाना संभव नहीं था. रेस्क्यू टीम मौसम दुरुस्त होने का इंतजार कर रही थी. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा भारी बारिश में रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. टीम अभी वापस बुला ली गई है. जल्द दोबारा टीम भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.