बागेश्वर: कपकोट के सुंदरढूंगा ग्लेशियर से गाइड खिलाफ सिंह का शव लाने गई रेस्क्यू टीम खराब मौसम और विकट परिस्थिति के कारण वापस लौट आई. खराब मौसम और बदहाल रास्ते की वजह से टीम कठलिया तक भी नहीं जा पाई. मौसम साफ होने पर दोबारा शव को रेस्क्यू करने का अभियान चलाया जाएगा.
बता दें कि 18 अक्टूबर 2021 को सुंदरढूंगा ट्रैक से लापता हुए गाइड खिलाफ सिंह दानू के शव को बीते शुक्रवार को उनके भाई आनंद दानू और ग्रामीणों ने खोजा था. जिसके बाद तहसील प्रशासन को सूचना दी गई. एसडीएम के निर्देश पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और आपदा प्रबंधन की टीम रेस्क्यू करने गई थी, लेकिन रविवार से मंगलवार तक टीम आधे रास्ते ही फंसी रही.
ये भी पढ़ें: नौ महीने बाद मिला सुंदरढूंगा ग्लेशियर से लापता गाइड का शव
वहीं, मौसम लगातार खराब होने से एसडीएम परितोष वर्मा ने टीम को वापस लौटने का निर्देश दिए. जिसके बाद टीम कपकोट वापस लौट आई है. एसडीआरएफ इंचार्ज राजेंद्र मेहरा ने कहा लगातार बारिश से नदी और गदेरे उफान पर हैं. रास्ता बदहाल हो गया है. आगे जाना संभव नहीं था. रेस्क्यू टीम मौसम दुरुस्त होने का इंतजार कर रही थी. पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा भारी बारिश में रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया है. टीम अभी वापस बुला ली गई है. जल्द दोबारा टीम भेजी जाएगी.