ETV Bharat / state

मानसून से पहले दुर्गम इलाकों में पहुंचाया जाएगा 6 महीने का राशन, आपदा से भी निपटने की तैयारी

मानसून को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मानसून से पहले जिले के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी गई है.

मानसून से निपटने की तैयारी
author img

By

Published : May 2, 2019, 10:21 PM IST

बागेश्वर: मानसून को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मानसून से पहले जिले के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी गई है. आपदा से निपटने के लिए तहसील और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे की आपदा आने पर तुरंत सूचना मिल सके.

मानसून से निपटने की तैयारी

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मानसून में सभी विभागों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूर्ति विभाग को पिंडर घाटी में राशन की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पिंडर घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए राशन का स्टॉक भेजने की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है.

वहीं, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने और बंद कलमठों को खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा के राहत कार्य में किसी की तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपदा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

बागेश्वर: मानसून को लेकर गुरुवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अफसरों के साथ बैठक की. इस दौरान डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि मानसून से पहले जिले के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए खाद्य सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी गई है. आपदा से निपटने के लिए तहसील और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. जिससे की आपदा आने पर तुरंत सूचना मिल सके.

मानसून से निपटने की तैयारी

जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने मानसून में सभी विभागों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पूर्ति विभाग को पिंडर घाटी में राशन की व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए. जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पिंडर घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में छह महीने के लिए राशन का स्टॉक भेजने की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है.

वहीं, बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने और बंद कलमठों को खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आपदा के राहत कार्य में किसी की तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आपदा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

नोट-अभी मोजो नहीं ली है।



स्लग— uk_bgr_manshun satr me aapda se nipatne ko rhen tyar_vis_bite_02.05.2019_uk10032
रिपोर्ट—नीरज पाण्डेय, बागेश्वर।
मो.-9411776715
दिनांक— 02 मई 2019


एंकर— मानसून से पहले बागेश्वर जिले के पिंडर घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में जिला प्रशासन ने छह महिने के लिए खाद्यय सामग्री पहुंचानी शुरू कर दी है। प्रशासन ने आपदा से निपटने के लिए तहसील और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए हैं। आज मानसून सत्र की तैंयारी बैठक में  जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आपदा आने पर इन कंट्रोल रूम में तुरंत सूचना देने को कहा है। 

वीओ—1/8— मानसून सत्र की बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को मानसून से निपटने के लिए सर्तक रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा में किसी की तरह की हीलहवाली नहीं चलेगी। उन्होंने पूर्ति विभाग को पिंडरघाटी में राशन की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पिंडर घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में छह माह के लिए राशन का स्टॉक भेजने की व्यवस्था पूरी की जा चुकी है। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को सड़कों को दुरूस्त रखने के सांथ ही बंद कलमठों को खोलने के भी निर्देश दिए। आपदा के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

एफवीओ- गौरतलब है कि आपदा की दृष्टि से बागेश्वर जिला काफी संवेदनशील है। इसी के चलते प्रशासन से लेकर तहसील स्तर तक इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैंयारी करने की कवायद की जा रही है। 

बाईट1/2— रंजना राजगुरू, जिलाधिकारी बागेश्वर।













ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.