बागेश्वर: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बेहतर काम किया है. स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी के इतर भी विकास हुआ है. यह समय सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने का है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है.
भाजपा कार्यालय मंडलसेरा में प्रबुद्ध जन सम्मेलन में सुरेश जोशी ने कहा कि सरकार की प्रत्येक उपलब्धि को चाहे वह सड़कों को लेकर हो या फिर देश की आंतरिक सुरक्षा की. श्रीराम मंदिर का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजन से विकास योजनाएं धरातल पर तैर रहे हैं. कोरोना काल के बावजूद देश का विकास तेजी से हो रहा है. इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है. किसान तीन कानून को लेकर आंदोलित थे, जिस पर भी केंद्र ने बड़ा निर्णय लिया है और प्रधानमंत्री ने स्वयं कानूनों को समाप्त कर दिया है.
पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार दौरा आज, BJP के वरिष्ठ नेता AAP में हो सकते हैं शामिल!
उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने देश में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की. लेकिन सरकार ने बेहतर प्रबंधन किया है. प्रदेश में सड़कों का जाल बिछ रहा है. स्वास्थ्य सुविधाएं पहले से बेहतर हुई हैं. शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग हो रहे हैं.