बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में राजनीतिक दलों के अलग-अलग पंडाल लगाने की परंपरा आज भी जारी है. उत्तरायणी मेले मेले में इस बार भी राजनीतिक दलों ने अपने अपने पंडाल लगाए हैं. इन पंडालों के माध्यम से राजनेता अपनी-अपनी पार्टियों की रीति-नीति लोगों के सामने रखते हैं. उत्तरायणी मेले के यह राजनीतिक पंडाल राजनीतिक दलों की दिशा और दशा भी तय करते हैं.
उत्तरायणी मेले में होने वाली राजनीतिक दलों की सभाओं पर जनता की नजर रहती है. लोग इन सभाओं में राजनीतिक दलों के संकल्प और नीतियों पर विचार करते हैं. उत्तरायणी के मेले में सरयू बगड़ में सजने वाले राजनीतिक पंडाल में भाषण देने के लिए राजनीतिक दलों के आला नेता भी लालायित रहते हैं. इस बार आज रविवार को हुए राजनीतिक पंडालों में तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, उक्रांद) के प्रमुख नेता मौजूद रहे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासन पूरी तरह से फेल रहा है. उन्होंने बताया कि भाजपा के नेता केवल जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. जिस तरीके से लगातार महंगाई बढ़ रही है, पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा पूरी तरह से विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ में हुए भू-धंसाव इसका ताजा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि विकास नियोजित ढंग से होना चाहिए.
भाजपा के अल्मोड़ा संसदीय सीट के सांसद अजय टम्टा ने बताया कि पीएम मोदी के सपने को साकार करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है. उत्तराखंड में लगातार अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं. कांग्रेस शासन पूरी तरह से विफल था. इसीलिए जनता ने दूसरी बार उन्हें सत्ता की कमान सौंपी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी प्रदेश के विकास कार्यों को उच्च शिखर पर ले जाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें- Joshimath Sinking: क्यों फट रही जोशीमठ की जमीन? पता लगाने में जुटी NGRI की टीम
वहीं, उक्रांद के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही झूठ बोलने का काम करते हैं. दोनों ही विकास कार्यों में कहीं भी सही नहीं पाए गए, उनके द्वारा जनता को केवल महंगाई और भ्रष्टाचार करके भगा दिया है. जब विकास कार्यों की बात आती है तो उसका श्रेय लेने के लिए दोनों चले आगे आ जाते हैं. जब कहीं कुछ गलत दिखता है तो दोनों उनसे पल्ला झाड़ लेते हैं. दोनों दल जनता से झूठ बोलने का काम करते हैं.