ETV Bharat / state

बागेश्वर के रविंद्र सिंह हत्याकांड में दो साथी गिरफ्तार, बयानों में उलझी गुत्थी

रविंद्र की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. गोली किससे चली और कैसे चली इसको लेकर दोनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इसीलिए पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

रविंद्र सिंह हत्याकांड
रविंद्र सिंह हत्याकांड
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:01 PM IST

बागेश्वर: जंगल में शिकार करने गए रविंद्र सिंह (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने अपने साथी को गोली मारी थी. तीनों जंगल में अवैध रूप से शिकार करने के लिए गए थे.

जानकारी के मुताबिक रविवार रात को कांडा तहसील के तीन लोग रविंद्र सिंह (35), संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) भद्रकाली कपूरी के जंगलों में अवैध शिकार करने गए थे. भद्रकाली कपूरी जंगल में तीनों नदी किनारे शिकार की तलाश कर रहे थे. घने जंगल में गुलदार, घुरड़, काकड़, सौल, जंगली सूकर और भालू मिल जाते हैं.

पढ़ें- शिकार पर गए युवक की गोली लगने से मौत, दो साथी पुलिस हिरासत में

अचानक गोली चल गई और वो सीधे रविंद्र सिंह की छाती में लग गई. रविंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. रविंद्र सिंह के चाचा ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को रविंद्र सिंह के दोनों साथियों संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है. गोली किसके हाथ से चली और कैसे चली, इसको लेकर दोनों आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. यही कारण है कि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. दोनों ने पुलिस को इतना जरूर बताया कि वे शिकार के लिए बंदूक एक व्यक्ति से लेकर गए थे. पुलिस उस व्यक्ति से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

कपकोट सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच चल रही है. यदि जांच में किसी अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिस व्यक्ति ने इन लोगों को शिकार के लिए बंदूक दी थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

बागेश्वर: जंगल में शिकार करने गए रविंद्र सिंह (35) की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो साथियों संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन दोनों ने अपने साथी को गोली मारी थी. तीनों जंगल में अवैध रूप से शिकार करने के लिए गए थे.

जानकारी के मुताबिक रविवार रात को कांडा तहसील के तीन लोग रविंद्र सिंह (35), संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) भद्रकाली कपूरी के जंगलों में अवैध शिकार करने गए थे. भद्रकाली कपूरी जंगल में तीनों नदी किनारे शिकार की तलाश कर रहे थे. घने जंगल में गुलदार, घुरड़, काकड़, सौल, जंगली सूकर और भालू मिल जाते हैं.

पढ़ें- शिकार पर गए युवक की गोली लगने से मौत, दो साथी पुलिस हिरासत में

अचानक गोली चल गई और वो सीधे रविंद्र सिंह की छाती में लग गई. रविंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. रविंद्र सिंह के चाचा ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को रविंद्र सिंह के दोनों साथियों संजय नागरकोटी (39) और पवन धपोला (33) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अभी दोनों से पूछताछ कर रही है. गोली किसके हाथ से चली और कैसे चली, इसको लेकर दोनों आरोपी अलग-अलग बयान दे रहे हैं. यही कारण है कि पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. दोनों ने पुलिस को इतना जरूर बताया कि वे शिकार के लिए बंदूक एक व्यक्ति से लेकर गए थे. पुलिस उस व्यक्ति से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

कपकोट सीओ शिवराज सिंह राणा ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच चल रही है. यदि जांच में किसी अन्य व्यक्ति का नाम भी सामने आता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. जिस व्यक्ति ने इन लोगों को शिकार के लिए बंदूक दी थी, उसके लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.