बागेश्वर: जनपद में पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. साथ ही आरोपी के एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एआरटीओ कार्यालय बिलौना से करीब एक किमी आगे एक युवक संदिग्ध दिखाई दिया. वहीं तलाशी के दौरान युवक मनोज सिंह घनौला (25) निवासी बिलौना के पास से 2.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर कोतवाली लाई.
पढ़ें: गैरसैंण कमिश्नरी फैसले को वापस ले सरकार: इंदिरा हृदयेश
जिसके बाद युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. टीम में एसआई कैलाश सिंह बिष्ट, आरक्षी आनंद सिंह, आरक्षी राकेश भट्ट शामिल थे. उन्होंने कहा कि उनका नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.