ETV Bharat / state

पिंडर घाटी में भारी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों में खड़ी फसल बर्बाद - आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल

बागेश्वर के पिंडर घाटी बारिश और बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 11:36 PM IST

बागेश्वरः पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पिंडर घाटी का ज्यादातर इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी से गेहूं की फसल खराब होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.

पिडर घाटी में बारिश और बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त

बागेश्वर की पिंडर घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब होने लगी है. सड़कों के गढ्ढों पर पानी भरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं, आंधी से वन क्षेत्र से सटे गांवों में कई पेड़ गिरने की सूचना है. पिंडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी होने से खाती, बाछम, जांतोली, बदियाकोट, धूर, खरकिया आदि गांवों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी, हाईवे बंद

सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. बारिश के कारण गेहूं, जौ और मसूर की फसल बर्बाद हो गई है. मुख्य कृषि अधिकारी वीके मौर्या का कहना है कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत बीमा कराया है, उनकी फसलों का आंकलन किया जाएगा.

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल का कहना है कि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि आदि की आशंका जताई गई थी. फिलहाल सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बारिश का आंकड़ा बागेश्वर में 17.50 MM, गरुड़ में 12.50 MM, कपकोट में 15.00 MM दर्ज किया गया है.

बागेश्वरः पिंडर घाटी में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. पिंडर घाटी का ज्यादातर इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ है. बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश और बर्फबारी से गेहूं की फसल खराब होने से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है.

पिडर घाटी में बारिश और बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त

बागेश्वर की पिंडर घाटी में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत खराब होने लगी है. सड़कों के गढ्ढों पर पानी भरने से लोग चोटिल हो रहे हैं. वहीं, आंधी से वन क्षेत्र से सटे गांवों में कई पेड़ गिरने की सूचना है. पिंडर घाटी क्षेत्र में बर्फबारी होने से खाती, बाछम, जांतोली, बदियाकोट, धूर, खरकिया आदि गांवों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के लिए गरम कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ-हेमकुंड साहिब समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी, हाईवे बंद

सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. बारिश के कारण गेहूं, जौ और मसूर की फसल बर्बाद हो गई है. मुख्य कृषि अधिकारी वीके मौर्या का कहना है कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल योजना के तहत बीमा कराया है, उनकी फसलों का आंकलन किया जाएगा.

वहीं, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल का कहना है कि मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और ओलावृष्टि आदि की आशंका जताई गई थी. फिलहाल सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए जा चुके हैं. बारिश का आंकड़ा बागेश्वर में 17.50 MM, गरुड़ में 12.50 MM, कपकोट में 15.00 MM दर्ज किया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.