बागेश्वरः एक हफ्ता बीत चुका है, लेकिन अभी तक जखेड़ा पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं की गई है. जिससे बागेश्वर नगर का आधा हिस्सा पानी को तरस रहा है. वहीं, जल संस्थान का दावा है कि जल्द ही पेयजल लाइन को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
गौर हो कि बीती 29 जून की अतिवृष्टि में जखेड़ा ग्रेविटी पेयजल योजना की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. इस योजना से बागेश्वर नगर के कठायतबाड़ा, ठाकुरद्वारा, स्टेशन रोड, अड़ौली, नदीगांव आदि क्षेत्रों को जलापूर्ति की जाती है. अतिवृष्टि से योजना की पाइप लाइन को खासा नुकसान पहुंचा. नगर के आरे क्षेत्र में सरयू नदी के किनारे भी योजना की पेयजल लाइन बिछी है. वहीं भी नदी के तेज बहाव में कई पाइप बह गए.
ये भी पढ़ेंः दून में तो मंत्रियों और अधिकारियों के घर का पानी भी पीने लायक नहीं है, स्पेक्स का दावा
वहीं, कई स्थानों पर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोग परेशान हो हैं. लोग नगर के सेनौला समेत अन्य जलधारों और हैंडपंपों से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं. जल संस्थान टैंकरों से सड़क किनारे बसी आबादी को पानी की आपूर्ति कर रहा है. इसके बावजूद पानी की किल्लत बनी हुई है.
मामले में जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी का कहना है कि योजना की युद्धस्तर पर मरम्मत की जा रही है. कठोर चट्टानों और नदी किनारे पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से मरम्मत में दिक्कत आ रही है. जल्द ही योजना की मरम्मत कर ली जाएगी. नदी किनारे बिछी लाइन को शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है.