बागेश्वर: राशन कार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी न होने से उपभोक्ताओं को कई महीनों से राशन नहीं मिल पा रहा है. जिससे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्मार्ट राशन कार्ड में कई प्रकार की खामियां सामने आ रही हैं. खामियों को ठीक कराने के लिए लोग जिला पूर्ति कार्यालय के चक्कर लगा रहे है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. राशन कार्ड ऑनलाइन न होने से लोगों को मुफ्त राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जो इस कोरोना काल में लोगों के लिए दिक्कत बना हुआ है.
बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों ने कोरोना के बीच सरकार की ओर से दिए जा रहे, मुफ्त राशन को पुराने राशनकार्ड के आधार पर देने की मांग की है. कोरोना कर्फ्यू के बीच भी लोग राशनकार्ड संबंधी परेशानियों को लेकर दूर-दराज के क्षेत्रों से दोगुना किराया देकर जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं. उपभोक्ताओं की शिकायत है कि राशनकार्ड की ऑनलाइन प्रक्रिया से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. पुराने कार्डों में परिवार के सभी सदस्यों के नाम चढे़ थे. जबकि नए बनकर आ रहे स्मार्ट राशनकार्ड में एक ही का नाम लिखा आ रहा है. बीपीएल श्रेणी के कार्ड एपीएल श्रेणी में बनकर आ रहे हैं.
पढ़े: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर शुक्रवार से NHM के कर्मचारियों का आंदोलन शुरू
जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि राशन कार्ड लगातार ऑनलाइन किए जा रहे हैं. श्रेणी के अनुरूप राशन कार्ड बने हैं. जिनको राशन कार्ड संबंधी परेशानी है, वह कार्यालय आकर जांच करा सकते हैं. कर्मचारी लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं.