बागेश्वर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की 21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायकों को सैद्धान्तिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें जिले के तीनों विकास खंडों मतगणना पर्यवेक्षकों एवं सहायक मौजूद रहे. वहीं, मतगणना का प्रशिक्षण दो चरणों में दिया गया.
गौर हो कि बीते दिनों जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांति से संपन्न हो गए हैं. अब 21 अक्टूबर को 480 कार्मिकों को मतगणना के लिए आज सैद्धांतिक और व्यवहारिक दो चरणों में मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया. निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने बताया कि मतगणना के लिए बागेश्वर में 24 तथा कपकोट और गरूड़ में दस-दस टेबलें लगाई गई हैं.
पढ़ें-आयुर्वेदिक छात्रों के आंदोलन के समर्थन में आई कांग्रेस, फीस वृद्धि का कर रहे हैं विरोध
वहीं, उप निर्वाचन अधिकारी उदय शंकर के बताया कि बैलेट पेपर की मतगणना में बागेश्वर के 52 पार्टी तथा गरूड़ और कपकोट में बाइस-बाइस पार्टियां परिणाम आने तक दिन-रात बैलेट पत्रों की गणना का काम करेंगी. इसके लिए आज सभी मतगणना पर्यवेक्षकों को मतगणना का प्रशिक्षण दिया गया.