बागेश्वर: सरयू नदी में बहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है.
गौर हो कि पगना निवासी 62 वर्षीय दानसिह घास काटने जाते वक्त नदी में गिर गए और नदी में बहने से उनकी मौत हो गई.सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ टीम और ग्रामीणों ने शव को नदी से निकाला. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी.
पढ़ें-ब्लैक फंगस से अब तक 98 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 499
जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश से सरयू नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. बरसात के समय जिले की नदियां उफान पर बहती हैं, ऐसे में प्रशासन लोगों को नदी किनारे न जाने की अपील करता है, जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके.