ETV Bharat / state

Bageshwar By Election: बैंक स्टेटमेंट और रजिस्टर नहीं देने पर यूकेडी और उपपा प्रत्याशियों को जारी होगा नोटिस

bageshwar by election बागेश्वर उप चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय के ब्यौरा पर प्रेक्षकों द्वारा नजर रखी जा रही है. साथ ही जिन प्रत्याशियों ने व्यय का ब्यौरा नहीं दिया है, उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा. वहीं अगले लेखा मिलान तिथि 03 सितंबर को सभी कमियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2023, 7:25 AM IST

बागेश्वर: उप चुनाव में प्रत्याशियों के आय-व्यय पर नजर रखी जा रही है. प्रेक्षकों द्वारा चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने और आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्ती की जा रही है. प्रेक्षक प्रभात डंडोटिया के निर्देशन में विकास भवन सभागार सहायक व्यय प्रेक्षक नौशाद आलम द्वारा सभी पार्टी प्रत्याशियों का व्यय लेखा मिलान किया गया. साथ ही बैंक स्टेटमेंट और रजिस्टर नहीं देने पर यूकेडी और उपपा प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास द्वारा अब तक 18 लाख, 44 हजार, 795 रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार द्वारा 17 लाख, 17 हजार, 872, उपपा के भगवत कोहली ने 01 लाख, 9 हजार, 70 रुपए व सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा अब तक 01 लाख, 80 हजार, 800 रुपए व्यय किए गए. जबकि यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव व्यय रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाए. लेकिन व्यय लेखा टीम के रजिस्टर के अनुसार अब तक यूकेडी प्रत्याशी द्वारा 02 लाख, 41 हजार, 675 रुपए व्यय किए जा चुके हैं.
पढ़ें-Bageshwar By Election चुनाव चिन्ह को लेकर UKD प्रत्याशी ने किया हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरना

सहायक व्यय प्रेक्षक ने बताया कि भगवत कोहली द्वारा बैंक स्टेटमेंट व अर्जुन देव द्वारा बैंक रजिस्टर,स्टेटमेंट प्रस्तुत न किए जाने पर इन दोनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा.अगले लेखा मिलान तिथि 03 सितंबर को सभी कमियां पूर्ण करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. लेखा मिलान में व्यय टीम के हरीनंदन सनवाल, सचिन कंबोज, रघुनाथ सिंह आनंद बिष्ट, प्रतिनिधि भाजपा मदन राम आगरी, राजेश रौतेला, कांग्रेस दीप चन्द्र आर्या, प्रमोद कुमार, यूकेडी मनोज जोशी, सपा के दिवान सिंह मलडा व उपपा के हीरा देवी मौजूद रहे.

बागेश्वर: उप चुनाव में प्रत्याशियों के आय-व्यय पर नजर रखी जा रही है. प्रेक्षकों द्वारा चुनाव में प्रत्याशियों के व्यय पर नजर रखने और आचार संहिता का पालन कराने के लिए सख्ती की जा रही है. प्रेक्षक प्रभात डंडोटिया के निर्देशन में विकास भवन सभागार सहायक व्यय प्रेक्षक नौशाद आलम द्वारा सभी पार्टी प्रत्याशियों का व्यय लेखा मिलान किया गया. साथ ही बैंक स्टेटमेंट और रजिस्टर नहीं देने पर यूकेडी और उपपा प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया जाएगा.

भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास द्वारा अब तक 18 लाख, 44 हजार, 795 रुपए, कांग्रेस प्रत्याशी बंसत कुमार द्वारा 17 लाख, 17 हजार, 872, उपपा के भगवत कोहली ने 01 लाख, 9 हजार, 70 रुपए व सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी द्वारा अब तक 01 लाख, 80 हजार, 800 रुपए व्यय किए गए. जबकि यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव व्यय रजिस्टर उपलब्ध नहीं करा पाए. लेकिन व्यय लेखा टीम के रजिस्टर के अनुसार अब तक यूकेडी प्रत्याशी द्वारा 02 लाख, 41 हजार, 675 रुपए व्यय किए जा चुके हैं.
पढ़ें-Bageshwar By Election चुनाव चिन्ह को लेकर UKD प्रत्याशी ने किया हंगामा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिया धरना

सहायक व्यय प्रेक्षक ने बताया कि भगवत कोहली द्वारा बैंक स्टेटमेंट व अर्जुन देव द्वारा बैंक रजिस्टर,स्टेटमेंट प्रस्तुत न किए जाने पर इन दोनों प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से नोटिस जारी किया जाएगा.अगले लेखा मिलान तिथि 03 सितंबर को सभी कमियां पूर्ण करते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. लेखा मिलान में व्यय टीम के हरीनंदन सनवाल, सचिन कंबोज, रघुनाथ सिंह आनंद बिष्ट, प्रतिनिधि भाजपा मदन राम आगरी, राजेश रौतेला, कांग्रेस दीप चन्द्र आर्या, प्रमोद कुमार, यूकेडी मनोज जोशी, सपा के दिवान सिंह मलडा व उपपा के हीरा देवी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.