ETV Bharat / state

बागेश्वर में मां की ममता हुई शर्मसार, सड़क किनारे मिला नवजात, घटना जानकर रह जाएंगे दंग - गरुड़ में नवजात शिशु मिला

बागेश्वर के गरुड़ में मां की ममता शर्मसार हुई है. जहां लोकलाज के डर से अपने कलेजे की टुकड़े को सड़क किनारे फेंकने में एक मां के हाथ तक नहीं कांपे. कहते हैं ना जाको राखे साईंया मार सके ना कोय. ऐसा ही इस नवजात के साथ हुआ. जानिए कैसे बची नवजात की जान....

newborn baby
बागेश्वर में मां की ममता हुई शर्मसार
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 9:59 PM IST

बागेश्वरः गरुड़ में मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि उसने सारी हदें पार कर दी. शादी से पहले ही युवती मां बन गई. हद तो तब हो गई, जब उसने लोकलाज के डर से अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे पर फेंक दिया और घर की ओर निकल गई. जब युवती का रक्तस्राव नहीं रूका तो पूरे मामले का भेद खुल गया.

दरअसल, घटना बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र की है. जहां बैजनाथ-ग्वालदम सड़क के किनारे कंधार के पास जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया और स्थानीय लोग जब सड़क के किनारे से गुजर रहे थे तो उन्हें एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वो नजदीक गए तो उन्हें एक नवजात कपड़े में लिपटा मिला. जिसके बाद उन्होंने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः सर्द रात में कूड़े के ढेर में नवजात को छोड़ते नहीं कांपे 'अपनों' के हाथ, बिलखता मिला मासूम

चिकित्सकों की ओर से नवजात की जांच की गई तो बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ मिला. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं, लगभग 10 बजे रक्तस्राव की समस्या के चलते एक युवती अपने परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची. चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उन्हें पता चला कि उसका रात को ही प्रसव हुआ है. जिसके बाद युवती से पूछताछ की गई और बच्चे को उसके सामने लाया गया तो युवती ने सब कुछ सच बता दिया.

युवती ने बताया कि चमोली के थराली निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते वो गर्भवती हो गई. बीती रात जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो समाज के डर से उसके परिजनों ने उसके बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ दिया. मामला बैजनाथ पुलिस तक जा पहुंचा था. जिसके बाद सच्चाई सामने आने पर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. एक जनप्रतिनिधि की नजर उस बच्चे पर पड़ गई और उसे चिकित्सालय ले आए.

ये भी पढ़ेंः पैसों के लिए 'मर गई मां की ममता', तांत्रिक को सौंप दी बेटी

रक्तस्राव से खुला भेदः प्रसव के बाद युवती का रक्तस्राव थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. परिजन उसे लेकर उसी चिकित्सालय में जा पहुंचे. चिकित्सकों ने युवती की जांच की और वे समझ गए कि युवती नव प्रसूता है. इसके बाद मां की तड़प खुलकर सामने आ गई और बच्चे को उसने अपनी गोद में ले लिया.

प्रेमी भी पहुंच गया अस्पतालः उधर, फिल्मी स्टोरी की तरह बच्चे का पिता भी चिकित्सालय आ पहुंचा. पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि बच्चा उन्हीं का है और वह युवती से प्रेम करता है. बाद में युवती व उसके परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए और नवजात को अपने साथ ले गए. मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. इसलिए पुलिस अपनी औपचारिक जांच कार्रवाई के निपटा रही है.

बागेश्वरः गरुड़ में मां की ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवती पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा कि उसने सारी हदें पार कर दी. शादी से पहले ही युवती मां बन गई. हद तो तब हो गई, जब उसने लोकलाज के डर से अपने नवजात बच्चे को सड़क के किनारे पर फेंक दिया और घर की ओर निकल गई. जब युवती का रक्तस्राव नहीं रूका तो पूरे मामले का भेद खुल गया.

दरअसल, घटना बागेश्वर जिले के बैजनाथ थाना क्षेत्र की है. जहां बैजनाथ-ग्वालदम सड़क के किनारे कंधार के पास जिला पंचायत सदस्य गोपाल किरमोलिया और स्थानीय लोग जब सड़क के किनारे से गुजर रहे थे तो उन्हें एक शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी. जब वो नजदीक गए तो उन्हें एक नवजात कपड़े में लिपटा मिला. जिसके बाद उन्होंने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचाया.

ये भी पढ़ेंः सर्द रात में कूड़े के ढेर में नवजात को छोड़ते नहीं कांपे 'अपनों' के हाथ, बिलखता मिला मासूम

चिकित्सकों की ओर से नवजात की जांच की गई तो बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ मिला. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. वहीं, लगभग 10 बजे रक्तस्राव की समस्या के चलते एक युवती अपने परिजनों के साथ चिकित्सालय पहुंची. चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उन्हें पता चला कि उसका रात को ही प्रसव हुआ है. जिसके बाद युवती से पूछताछ की गई और बच्चे को उसके सामने लाया गया तो युवती ने सब कुछ सच बता दिया.

युवती ने बताया कि चमोली के थराली निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी के चलते वो गर्भवती हो गई. बीती रात जब उसने बच्चे को जन्म दिया तो समाज के डर से उसके परिजनों ने उसके बच्चे को सड़क के किनारे छोड़ दिया. मामला बैजनाथ पुलिस तक जा पहुंचा था. जिसके बाद सच्चाई सामने आने पर बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. एक जनप्रतिनिधि की नजर उस बच्चे पर पड़ गई और उसे चिकित्सालय ले आए.

ये भी पढ़ेंः पैसों के लिए 'मर गई मां की ममता', तांत्रिक को सौंप दी बेटी

रक्तस्राव से खुला भेदः प्रसव के बाद युवती का रक्तस्राव थमने का नाम ही नहीं ले रहा था. परिजन उसे लेकर उसी चिकित्सालय में जा पहुंचे. चिकित्सकों ने युवती की जांच की और वे समझ गए कि युवती नव प्रसूता है. इसके बाद मां की तड़प खुलकर सामने आ गई और बच्चे को उसने अपनी गोद में ले लिया.

प्रेमी भी पहुंच गया अस्पतालः उधर, फिल्मी स्टोरी की तरह बच्चे का पिता भी चिकित्सालय आ पहुंचा. पुलिस के सामने उसने स्वीकार किया कि बच्चा उन्हीं का है और वह युवती से प्रेम करता है. बाद में युवती व उसके परिजन भी शादी के लिए राजी हो गए और नवजात को अपने साथ ले गए. मामला पुलिस तक जा पहुंचा है. इसलिए पुलिस अपनी औपचारिक जांच कार्रवाई के निपटा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.