बागेश्वरः कपकोट के दूरस्थ गांव काफलीकमेडा में मोटर मार्ग निर्माण के दौरान एक नेपाली मूल का श्रमिक पैर फिसलने से घायल हो गया. उसे गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेपाल के सुरखेत गांव का नरबहादुर थापा (51 वर्ष) काफलीकमेडा के लिए बन रहे मोटर मार्ग में मजदूरी कर रहा था. शुक्रवार की शाम को दीवार निर्माण के दौरान उसका पैर फिसला और वह गहरी खाई में जा गिरा. वहीं, साथ काम कर रहे मजदूरों ने उसे खाई से बाहर निकाला. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उपचार के दौरान उसका निधन हो गया.
ये भी पढ़ेंः 32 साल से फरार चल रहा बदमाश गुरुदेव STF के हत्थे चढ़ा
सीओ शिवराज सिंह राणा ने बताया कि नेपाली मूल का श्रमिक इन दिनों काफलीकमेडा में ही रह कर मजदूरी कर रहा था. निर्माणाधीन सड़क में काम करने के दौरान पैर फिसलने के कारण वह चोटिल हो गया था.