ETV Bharat / state

Bageshwar Bypoll Result: 1 से 14 राउंड तक की मतगणना का ऐसा रहा गणित, कब कौन रहा आगे, कौन पीछे पढ़िए - बागेश्वर उपचुनाव रिजल्ट

Bageshwar by Election Result उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आ गया है. बीजेपी की पार्वती दास ने ये मुकाबला जीत लिया है. कांग्रेस के बसंत कुमार को हार झेलनी पड़ी है. इसके साथ ही हम आपको बताते हैं 14 राउंड तक हुई मतगणना में कब कब कैसी स्थितियां बनीं

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 4:50 PM IST

बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग बहुत ही दिलचस्प रही. जब पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई तो कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए थे. कांग्रेस के बसंत कुमार ने अप्रत्याशित रूप से 754 वोट की बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसा लगने लगा था कि कहीं बागेश्वर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर तो नहीं हो ने जा रहा है.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में पहले राउंड का रुझान ऐसा था

पहले राउंड में कांग्रेस थी आगे: पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 वोट मिले तो वहीं बीजेपी की पार्वती दास 2191 वोट पाकर 754 वोटों से पिछड़ गई थीं. यूकेडी के अर्जुन देव 52, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 27 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली पहले राउंड में सिर्फ 10 वोट पा सके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में दूसरे राउंड का रुझान ऐसा था

दूसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त हुई कम: दूसरे राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो कांग्रेस के बसंत कुमार की बढ़त काफी कम हो गई थी. पहले राउंड में मिली 754 वोटों की बढ़त सिर्फ 195 रह गई थी. बीजेपी नेताओं के तेजी से धड़कते दिलों को थोड़ा राहत मिली.

दूसरे राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 4554 वोट मिले थे. इसके मुकाबले बीजेपी की पार्वती दास को 4339 वोट मिले. दूसरे राउंड में बसंत कुमार सिर्फ 195 वोटों से आगे थे. अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो यूकेडी के अर्जुन देव 106 वोट, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 72 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली सिर्फ 28 वोट पा सके. चौंकाने वाली बात ये रही कि यूकेडी, सपा और उपपा से ज्यादा वोट तो नोटा को 155 मिले थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में तीसरे राउंड का रुझान ऐसा था

तीसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त सिर्फ 1 वोट की रह गई: तीसरे राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो कांग्रेस को अब तक मिला जोश ठंडा पड़ चुका था. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की बढ़त सिर्फ 1 वोट की रह गई थी. बीजेपी की पार्वती दास ने 6774 वोट पाकर कांग्रेस के बसंत कुमार को लगभग बराबरी पर ला दिया.

तीसरे राउंड में मिले वोटों की बात करें तो तीसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 6774 वोट और कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773 वोट मिले थे. यूकेडी के अर्जुन देव को 172 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 130 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 57 वोट ही मिले थे. शीर्ष दो उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर नोटा था. नोटा को तीसरे राउंड की समाप्ति पर 241 वोट मिल चुके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में चौथे राउंड का रुझान ऐसा था

चौथे राउंड में बीजेपी की पार्वती दास ने बनाई बढ़त: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर मुस्कराने की बारी बीजेपी की थी. पहले और दूसरे राउंड की मतगणना संपन्न होने पर जो कांग्रेस उलटफेर का ख्वाब देख रही थी, वो चकनाचूर हो चुका था. चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर बीजेपी की पार्वती दास 476 वोट से कांग्रेस के बसंत कुमार को पछाड़ चुकी थीं.

चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी की प्रत्याशी पार्वती दास 10,099 वोट पा चुकी थीं. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 9,623 वोट मिले थे चौथे राउंड की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 256 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 197 वोट और उपपा के भागवत कोहली को मात्र 87 वोट ही मिल सके. इस दौरान नोटा ने इन तीनों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 400 वोट प्राप्त कर लिये थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में पांचवें राउंड का रुझान ऐसा था

पांचवें राउंड में पार्वती दास ने और बढ़ाई अपनी बढ़त: पांचवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 1091 वोटों से पछाड़ चुकी थीं. तब तक पार्वती दास को 12,436 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 11,345 वोट मिले थे. पहले राउंड में बढ़त बनाने वाले कांग्रेस के बसंत कुमार पिछड़ते जा रहे थे. उधर यूकेडी के अर्जुन देव को पांचवे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर 307 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 238 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 107 वोट ही मिल सके. नोटा फिर छलांग लगाते हुए 490 तक पहुंच गया था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 6वें राउंड का रुझान ऐसा था

छठवें राउंड का ये रहा हाल: 6वें राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 1700 वोटों की बढ़त बना चुकी थीं. पार्वती दास 15,253 वोट हासिल कर चुकी थीं. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13,553 वोट मिले थे.

छठवें राउंड की मतगणना पूरी होने पर यूकेडी के अर्जुन देव को 358 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 291 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 126 वोट ही मिल सके. नोटा इन तीनों प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 585 वोट हासिल कर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 7वें राउंड का रुझान ऐसा था

7वें राउंड में और पिछड़े कांग्रेस के बसंत कुमार: सातवें राउंड की मतगणना खत्म होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की कांग्रेस के बसंत कुमार पर बढ़त थोड़ा कम हुई. 6वें राउंड में जो बढ़त 1700 वोटों की थी, वो सातवें राउंड की समाप्ति पर 1542 रह गई थी. लेकिन तब भी ये बढ़त भारी थी. सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18,299 वोट मिल चुके थे. इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16,757 वोट मिले थे.

अगर बात तीन अन्य प्रत्याशियों की करें तो उनमें यूकेडी के अर्जुन देव को 457 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 354 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को मात्र 148 वोट ही मिल सके. इनके विपरीत नोटा तेजी से आगे बढ़ते हुए 713 वोट हासिल कर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 8वें राउंड का रुझान ऐसा था

8वें राउंड में पार्वती दास की बढ़त पहुंची 2 हजार के पार: आठवें राउंड की मतगणना संपन्न होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त को और मजबूत कर दिया. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2177 वोटों से पीछे छोड़ दिया था. आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20,850 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18,673 मत मिले थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 9वें राउंड का रुझान ऐसा था

9वां राउंड: नवें राउंड की मतगणना समाप्त होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त और मजबूत कर ली थी. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार पर 2261 वोट की बढ़त बना ली थी. 9वां राउंड समाप्त हुआ तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को पार्वती दास 23,420 वोट मिल चुके थे. दूसरी ओर कांग्रेस के बसंत कुमार को 21,159 वोट प्राप्त हुए थे.

बागेश्वर उपचुनाव 2023 के बाकी तीन प्रत्याशियों की बात करें तो उनमें यूकेडी के अर्जुन देव को 9वें राउंड की मतगणना की समाप्ति पर 587 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 447 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 191 वोट ही मिले थे. इन तीनों के मुकाबले नोटा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. 9वें राउंड की मतगणना की समाप्ति तक नोटा ने 903 वोट हासिल कर लिए थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 10वें राउंड का रुझान ऐसा था

10वें राउंड की मतगणना का हाल: 10वें राउंड मतगणना जब पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की बढ़त थोड़ा कम हुई. 9वें राउंड की समाप्ति पर जहां पार्वती दास 2261 वोटों से आगे थीं, वहीं 10वें राउंड की समाप्ति तक ये बढ़त थोड़ा कम होकर 2041 रह गई थी. लेकिन 55.44 फीसदी मतदान में ये बढ़त काफी मायने रखती थी. दसवें राउंड की समाप्ति तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25,094 वोट मिले थे. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 23,053 वोट मिले थे.

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में उतरे तीन अन्य प्रत्याशी 1000 के आंकड़े को छूने के लिए भी तरस रहे थे. जबकि नोटा 1000 की दहलीज पर खड़ा था. 10वें राउंड की मतगणना की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 630 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 490 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 209 मिले थे. नोटा तब तक 968 वोट बटोर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 11वें राउंड का रुझान ऐसा था

11वें राउंड की मतगणना का रिजल्ट: ग्यारहवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की लीड 2259 पहुंच गई थी. 10वें राउंड में हुई कमी को पार्वती दास ने इस बार पूरा किया. 11वें राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 27,123 वोट मिले थे. उनके मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 24,864 वोट ही मिले थे. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास जीत की ओर बढ़ती चली गई थीं.

उधर बाकी के तीनों प्रत्याशियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. जहां नोटा ने 11वें राउंड की काउंटिंग में 1000 का आंकड़ा पार किया वहीं यूकेडी के अर्जुन देव को 677 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 531 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 236 वोट मिले. इनके मुकाबले नोटा को 1060 वोट मिल चुके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 12वें राउंड का रुझान ऐसा था

12वें राउंड की मतगणना: बागेश्वर उपचुनाव की 12वें राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 2357 वोटों से पीछे छोड़ चुकी थीं. इस राउंड तक पार्वती दास को 29,108 वोट मिले थे. कांग्रेस के बसंत कुमार को 26,751 वोट मिले थे. उधर तीन अन्य प्रत्याशी लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे. 12वें राउंड तक यूकेडी के अर्जुन देव को 716 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 580 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 248 वोट ही मिले थे. नोटा 1125 वोट लेकर इन तीनों प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर था.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, औपचारिक घोषणा का इंतजार

13वें राउंड में काफी आगे निकलीं पार्वती दास: जब 13वें यानी सेकेंड लास्ट राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2726 वोटों से पछाड़ दिया था. 13वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 31,411 वोट मिले. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28,685 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर चल रहे नोटा का शानदार प्रदर्शन जारी था. नोटा ने 1189 वोट हासिल कर लिए थे. यानी बागेश्वर विधानसभा सीट के 1189 लोगों को बाकी की तीन दलों के प्रत्याशियों से ज्यादा भरोसा नोटा पर था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 14वें और अंतिम राउंड में जीत गईं पार्वती दास

14वें राउंड की मतगणना के साथ ही आ गया रिजल्ट: 14वें और अंतिम चरण की काउंटिंग जैसे ही खत्म हुई बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव जीत चुकी थीं. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हरा दिया था. जब पूरी मतगणना खत्म हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कुल 33,247 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के बसंत कुमार 30,842 वोट पाकर बागेश्वर का बादशाह बनने से 2405 वोटों से पीछे रह गए.

उधर मतगणना समाप्त होने तक उत्तराखंड की दोनों क्षेत्रीय पार्टियों उत्तराखंड क्रांति दल UKD और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी UPP का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. यूकेडी के अर्जुन देव को सिर्फ बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 में पड़े कुल 67,108 वोटों में से सिर्फ 876 वोट ही मिल सके. उत्तराखंड की दूसरी स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी तो महज 273 वोट ही पा सकी. उपपा के भागवत कोहली सबसे आखिर में रहे. उपपा से ज्यादा वोट तो यूपी की पार्टी सपा ने पाए. सपा के भगवती प्रसाद को 648 वोट मिले. नोटा इन तीनों पार्टियों पर भारी पड़ा. नोटा को 1282 मिले.

बागेश्वर: बागेश्वर विधानसभा चुनाव की काउंटिंग बहुत ही दिलचस्प रही. जब पहले राउंड की मतगणना पूरी हुई तो कांग्रेसियों के चेहरे खिले हुए थे. कांग्रेस के बसंत कुमार ने अप्रत्याशित रूप से 754 वोट की बढ़त हासिल कर ली थी. ऐसा लगने लगा था कि कहीं बागेश्वर उपचुनाव में बड़ा उलटफेर तो नहीं हो ने जा रहा है.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में पहले राउंड का रुझान ऐसा था

पहले राउंड में कांग्रेस थी आगे: पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 2945 वोट मिले तो वहीं बीजेपी की पार्वती दास 2191 वोट पाकर 754 वोटों से पिछड़ गई थीं. यूकेडी के अर्जुन देव 52, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 27 और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली पहले राउंड में सिर्फ 10 वोट पा सके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में दूसरे राउंड का रुझान ऐसा था

दूसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त हुई कम: दूसरे राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो कांग्रेस के बसंत कुमार की बढ़त काफी कम हो गई थी. पहले राउंड में मिली 754 वोटों की बढ़त सिर्फ 195 रह गई थी. बीजेपी नेताओं के तेजी से धड़कते दिलों को थोड़ा राहत मिली.

दूसरे राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार को 4554 वोट मिले थे. इसके मुकाबले बीजेपी की पार्वती दास को 4339 वोट मिले. दूसरे राउंड में बसंत कुमार सिर्फ 195 वोटों से आगे थे. अन्य प्रत्याशियों की बात करें तो यूकेडी के अर्जुन देव 106 वोट, समाजवादी पार्टी के भगवत प्रसाद 72 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली सिर्फ 28 वोट पा सके. चौंकाने वाली बात ये रही कि यूकेडी, सपा और उपपा से ज्यादा वोट तो नोटा को 155 मिले थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में तीसरे राउंड का रुझान ऐसा था

तीसरे राउंड में कांग्रेस की बढ़त सिर्फ 1 वोट की रह गई: तीसरे राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो कांग्रेस को अब तक मिला जोश ठंडा पड़ चुका था. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार की बढ़त सिर्फ 1 वोट की रह गई थी. बीजेपी की पार्वती दास ने 6774 वोट पाकर कांग्रेस के बसंत कुमार को लगभग बराबरी पर ला दिया.

तीसरे राउंड में मिले वोटों की बात करें तो तीसरे राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 6774 वोट और कांग्रेस के बसंत कुमार को 6773 वोट मिले थे. यूकेडी के अर्जुन देव को 172 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 130 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 57 वोट ही मिले थे. शीर्ष दो उम्मीदवारों के बाद तीसरे नंबर पर नोटा था. नोटा को तीसरे राउंड की समाप्ति पर 241 वोट मिल चुके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में चौथे राउंड का रुझान ऐसा था

चौथे राउंड में बीजेपी की पार्वती दास ने बनाई बढ़त: बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर मुस्कराने की बारी बीजेपी की थी. पहले और दूसरे राउंड की मतगणना संपन्न होने पर जो कांग्रेस उलटफेर का ख्वाब देख रही थी, वो चकनाचूर हो चुका था. चौथे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर बीजेपी की पार्वती दास 476 वोट से कांग्रेस के बसंत कुमार को पछाड़ चुकी थीं.

चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी की प्रत्याशी पार्वती दास 10,099 वोट पा चुकी थीं. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 9,623 वोट मिले थे चौथे राउंड की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 256 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 197 वोट और उपपा के भागवत कोहली को मात्र 87 वोट ही मिल सके. इस दौरान नोटा ने इन तीनों प्रत्याशियों को पीछे छोड़ते हुए 400 वोट प्राप्त कर लिये थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में पांचवें राउंड का रुझान ऐसा था

पांचवें राउंड में पार्वती दास ने और बढ़ाई अपनी बढ़त: पांचवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 1091 वोटों से पछाड़ चुकी थीं. तब तक पार्वती दास को 12,436 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 11,345 वोट मिले थे. पहले राउंड में बढ़त बनाने वाले कांग्रेस के बसंत कुमार पिछड़ते जा रहे थे. उधर यूकेडी के अर्जुन देव को पांचवे राउंड की मतगणना की समाप्ति पर 307 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 238 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 107 वोट ही मिल सके. नोटा फिर छलांग लगाते हुए 490 तक पहुंच गया था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 6वें राउंड का रुझान ऐसा था

छठवें राउंड का ये रहा हाल: 6वें राउंड की मतगणना पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 1700 वोटों की बढ़त बना चुकी थीं. पार्वती दास 15,253 वोट हासिल कर चुकी थीं. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 13,553 वोट मिले थे.

छठवें राउंड की मतगणना पूरी होने पर यूकेडी के अर्जुन देव को 358 वोट, सपा के भगवत प्रसाद को 291 वोट और उपपा के भागवत कोहली को सिर्फ 126 वोट ही मिल सके. नोटा इन तीनों प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 585 वोट हासिल कर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 7वें राउंड का रुझान ऐसा था

7वें राउंड में और पिछड़े कांग्रेस के बसंत कुमार: सातवें राउंड की मतगणना खत्म होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की कांग्रेस के बसंत कुमार पर बढ़त थोड़ा कम हुई. 6वें राउंड में जो बढ़त 1700 वोटों की थी, वो सातवें राउंड की समाप्ति पर 1542 रह गई थी. लेकिन तब भी ये बढ़त भारी थी. सातवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 18,299 वोट मिल चुके थे. इसके विपरीत कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 16,757 वोट मिले थे.

अगर बात तीन अन्य प्रत्याशियों की करें तो उनमें यूकेडी के अर्जुन देव को 457 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 354 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को मात्र 148 वोट ही मिल सके. इनके विपरीत नोटा तेजी से आगे बढ़ते हुए 713 वोट हासिल कर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 8वें राउंड का रुझान ऐसा था

8वें राउंड में पार्वती दास की बढ़त पहुंची 2 हजार के पार: आठवें राउंड की मतगणना संपन्न होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त को और मजबूत कर दिया. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2177 वोटों से पीछे छोड़ दिया था. आठवें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 20,850 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 18,673 मत मिले थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 9वें राउंड का रुझान ऐसा था

9वां राउंड: नवें राउंड की मतगणना समाप्त होने पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने अपने बढ़त और मजबूत कर ली थी. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार पर 2261 वोट की बढ़त बना ली थी. 9वां राउंड समाप्त हुआ तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को पार्वती दास 23,420 वोट मिल चुके थे. दूसरी ओर कांग्रेस के बसंत कुमार को 21,159 वोट प्राप्त हुए थे.

बागेश्वर उपचुनाव 2023 के बाकी तीन प्रत्याशियों की बात करें तो उनमें यूकेडी के अर्जुन देव को 9वें राउंड की मतगणना की समाप्ति पर 587 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 447 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 191 वोट ही मिले थे. इन तीनों के मुकाबले नोटा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा था. 9वें राउंड की मतगणना की समाप्ति तक नोटा ने 903 वोट हासिल कर लिए थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 10वें राउंड का रुझान ऐसा था

10वें राउंड की मतगणना का हाल: 10वें राउंड मतगणना जब पूरी हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की बढ़त थोड़ा कम हुई. 9वें राउंड की समाप्ति पर जहां पार्वती दास 2261 वोटों से आगे थीं, वहीं 10वें राउंड की समाप्ति तक ये बढ़त थोड़ा कम होकर 2041 रह गई थी. लेकिन 55.44 फीसदी मतदान में ये बढ़त काफी मायने रखती थी. दसवें राउंड की समाप्ति तक बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 25,094 वोट मिले थे. दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार को 23,053 वोट मिले थे.

बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में उतरे तीन अन्य प्रत्याशी 1000 के आंकड़े को छूने के लिए भी तरस रहे थे. जबकि नोटा 1000 की दहलीज पर खड़ा था. 10वें राउंड की मतगणना की समाप्ति पर यूकेडी के अर्जुन देव को 630 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 490 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 209 मिले थे. नोटा तब तक 968 वोट बटोर चुका था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 11वें राउंड का रुझान ऐसा था

11वें राउंड की मतगणना का रिजल्ट: ग्यारहवें राउंड की मतगणना जब समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की लीड 2259 पहुंच गई थी. 10वें राउंड में हुई कमी को पार्वती दास ने इस बार पूरा किया. 11वें राउंड की मतगणना में बीजेपी की पार्वती दास को 27,123 वोट मिले थे. उनके मुकाबले कांग्रेस के बसंत कुमार को 24,864 वोट ही मिले थे. इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास जीत की ओर बढ़ती चली गई थीं.

उधर बाकी के तीनों प्रत्याशियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. जहां नोटा ने 11वें राउंड की काउंटिंग में 1000 का आंकड़ा पार किया वहीं यूकेडी के अर्जुन देव को 677 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 531 वोट और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भागवत कोहली को 236 वोट मिले. इनके मुकाबले नोटा को 1060 वोट मिल चुके थे.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 12वें राउंड का रुझान ऐसा था

12वें राउंड की मतगणना: बागेश्वर उपचुनाव की 12वें राउंड की मतगणना जब संपन्न हुई तो बीजेपी की पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार को 2357 वोटों से पीछे छोड़ चुकी थीं. इस राउंड तक पार्वती दास को 29,108 वोट मिले थे. कांग्रेस के बसंत कुमार को 26,751 वोट मिले थे. उधर तीन अन्य प्रत्याशी लड़खड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे. 12वें राउंड तक यूकेडी के अर्जुन देव को 716 वोट, सपा के भगवती प्रसाद को 580 वोट और उपपा के भागवत कोहली को 248 वोट ही मिले थे. नोटा 1125 वोट लेकर इन तीनों प्रत्याशियों को काफी पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर था.
ये भी पढ़ें: Bageshwar by election: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी की पार्वती दास की जीत, औपचारिक घोषणा का इंतजार

13वें राउंड में काफी आगे निकलीं पार्वती दास: जब 13वें यानी सेकेंड लास्ट राउंड की मतगणना समाप्त हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 2726 वोटों से पछाड़ दिया था. 13वें राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को 31,411 वोट मिले. पार्वती दास के मुकाबले कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 28,685 मत मिले थे. तीसरे नंबर पर चल रहे नोटा का शानदार प्रदर्शन जारी था. नोटा ने 1189 वोट हासिल कर लिए थे. यानी बागेश्वर विधानसभा सीट के 1189 लोगों को बाकी की तीन दलों के प्रत्याशियों से ज्यादा भरोसा नोटा पर था.

Bageshwar Bypoll Result
बागेश्वर उपचुनाव में 14वें और अंतिम राउंड में जीत गईं पार्वती दास

14वें राउंड की मतगणना के साथ ही आ गया रिजल्ट: 14वें और अंतिम चरण की काउंटिंग जैसे ही खत्म हुई बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव जीत चुकी थीं. पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2405 वोटों से हरा दिया था. जब पूरी मतगणना खत्म हुई तो बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को कुल 33,247 वोट प्राप्त हुए. कांग्रेस के बसंत कुमार 30,842 वोट पाकर बागेश्वर का बादशाह बनने से 2405 वोटों से पीछे रह गए.

उधर मतगणना समाप्त होने तक उत्तराखंड की दोनों क्षेत्रीय पार्टियों उत्तराखंड क्रांति दल UKD और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी UPP का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. यूकेडी के अर्जुन देव को सिर्फ बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव 2023 में पड़े कुल 67,108 वोटों में से सिर्फ 876 वोट ही मिल सके. उत्तराखंड की दूसरी स्थानीय पार्टी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी तो महज 273 वोट ही पा सकी. उपपा के भागवत कोहली सबसे आखिर में रहे. उपपा से ज्यादा वोट तो यूपी की पार्टी सपा ने पाए. सपा के भगवती प्रसाद को 648 वोट मिले. नोटा इन तीनों पार्टियों पर भारी पड़ा. नोटा को 1282 मिले.

Last Updated : Sep 8, 2023, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.