ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, भूस्खलन की वजह से कई मोटरमार्ग बंद, घरों को भी नुकसान पहुंचा - जनजीवन अस्त व्यस्त

उत्तराखंड में बारिश की वजह से लगातार पहाड़ दरक रहे हैं. भूस्खलन की वजह से प्रदेश के कई राजमार्ग बंद पड़े हुए हैं. वहीं, कुछ गांव खतरे की जद में भी आ गए हैं. दूसरी ओर बागेश्वर और चमोली जिले में भारी बारिश की वजह से हालात चिंताजनक बने हुए हैं. इसके साथ ही पौड़ी में एक गौशाला ढहने से दो मवेशी जिंदा दफन हो गए.

tharali
उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किले
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 10:00 PM IST

बागेश्वर/थराली/पौड़ी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की दुश्वरियां बढ़ा रखी है. बारिश की वजह से पहाड़ में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बागेश्वर जिले में जहां भूस्खलन से घर और खेत मलबे से पटे पड़े है. वहीं, चमोली जिले के थराली में बारिश से आवासीय मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई.

बागेश्वर में हालात काफी खराब: पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बड़ेत ग्राम पंचायत के खारबगड़ में घरों और खेतों में मलबा आ गगा. आबादी का एक बड़ा हिस्सा खतरे की जद में है. लगातार हो रही बारिश के कपकोट के सोराग में दो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, जिले की 9 सड़कों पर यातायात अभी भी बाधित है.
पढ़ें- चमोलीः पंचपुलिया के पास नेशनल हाईवे बंद, बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से फंसे सैकड़ों वाहन

ग्राम प्रधान भुवन ऐठानी ने बताया कि पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है. इससे आबादी क्षेत्र को खतरा हो गया है. उन्होंने भूस्खलन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाकर प्रभावितों को जल्द मदद दिलाने के लिए कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान सोराग निवासी कैलाश सिंह पुत्र पुष्कर सिंह और उमराव सिंह पुत्र हरमल सिंह का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रभावित परिवारों को सरकार से अनुमन्य अहेतुक राशि बांटने की कार्रवाही की जा रही है. लगभग 1 माह दिन से बंद सौंग-खलीधार और बागेश्वर-दफौट सड़क पर आज भी यातायात बहाल नहीं हुआ. खलीधार सड़क 12 जुलाई से तो दफौट सड़क 19 जुलाई से बंद है. कपकोट-कर्मी और डंगोली-सैलानी सड़क पर भी बुधवार को यातायात बाधित रहा.

बारिश बनी मुसीबत: चमोली जिले में देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव बांक में देर रात हुई बारिश से आवासीय मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है. हादसे के भापने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना ने किया दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

जानकारी के मुताबिक, बांक गांव निवासी राजेंद्र पुत्र नैन राम की मकान की दीवार टूट गई, जिससे घर का सारा सामान मलबे में दब गया. जिसकी सूचना परिजनों ने प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

पौड़ी जिले में गौशाला ध्वस्त: जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है. भारी बारिश से पौड़ी जिले की चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत एक गौशाला के ढह जाने से बैलों की जोड़ी जिंदा दफन हो गए. वहीं जिले में 47 विभिन्न मोटर मार्ग बंद हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार चाकीसैंण तहसील में भारी बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हो गया है. राजस्व उपनिरीक्षक पदमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारी बरसात के चलते ढाईजुली पट्टी के कुठ गांव निवासी प्रताप सिंह पुत्र धाम सिंह की गौशाला ढह गई.

बागेश्वर/थराली/पौड़ी: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की दुश्वरियां बढ़ा रखी है. बारिश की वजह से पहाड़ में जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. बागेश्वर जिले में जहां भूस्खलन से घर और खेत मलबे से पटे पड़े है. वहीं, चमोली जिले के थराली में बारिश से आवासीय मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई.

बागेश्वर में हालात काफी खराब: पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण बड़ेत ग्राम पंचायत के खारबगड़ में घरों और खेतों में मलबा आ गगा. आबादी का एक बड़ा हिस्सा खतरे की जद में है. लगातार हो रही बारिश के कपकोट के सोराग में दो मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, जिले की 9 सड़कों पर यातायात अभी भी बाधित है.
पढ़ें- चमोलीः पंचपुलिया के पास नेशनल हाईवे बंद, बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से फंसे सैकड़ों वाहन

ग्राम प्रधान भुवन ऐठानी ने बताया कि पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो रहा है. इससे आबादी क्षेत्र को खतरा हो गया है. उन्होंने भूस्खलन रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाकर प्रभावितों को जल्द मदद दिलाने के लिए कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान सोराग निवासी कैलाश सिंह पुत्र पुष्कर सिंह और उमराव सिंह पुत्र हरमल सिंह का मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है. प्रभावित परिवारों को सरकार से अनुमन्य अहेतुक राशि बांटने की कार्रवाही की जा रही है. लगभग 1 माह दिन से बंद सौंग-खलीधार और बागेश्वर-दफौट सड़क पर आज भी यातायात बहाल नहीं हुआ. खलीधार सड़क 12 जुलाई से तो दफौट सड़क 19 जुलाई से बंद है. कपकोट-कर्मी और डंगोली-सैलानी सड़क पर भी बुधवार को यातायात बाधित रहा.

बारिश बनी मुसीबत: चमोली जिले में देवाल विकासखंड के दूरस्थ गांव बांक में देर रात हुई बारिश से आवासीय मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. घर में सो रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई है. हादसे के भापने में थोड़ी सी भी देर हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें- अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना ने किया दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

जानकारी के मुताबिक, बांक गांव निवासी राजेंद्र पुत्र नैन राम की मकान की दीवार टूट गई, जिससे घर का सारा सामान मलबे में दब गया. जिसकी सूचना परिजनों ने प्रशासन को दी. मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है.

पौड़ी जिले में गौशाला ध्वस्त: जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यवस्त हो गया है. भारी बारिश से पौड़ी जिले की चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत एक गौशाला के ढह जाने से बैलों की जोड़ी जिंदा दफन हो गए. वहीं जिले में 47 विभिन्न मोटर मार्ग बंद हैं. आपदा प्रबंधन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार चाकीसैंण तहसील में भारी बारिश के चलते जन जीवन प्रभावित हो गया है. राजस्व उपनिरीक्षक पदमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भारी बरसात के चलते ढाईजुली पट्टी के कुठ गांव निवासी प्रताप सिंह पुत्र धाम सिंह की गौशाला ढह गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.