बागेश्वर: जिला मुख्यालय के नदीगांव में बने लघुडाल के सिंचाई टैंक में गुरुवार को लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. मृतक की पहना शेर राम (36) पुत्र बची राम निवासी कांडे ताकुला अल्मोड़ा के रूप में हुई है.
नदीगांव के एक दर्जी ने बताया कि ये व्यक्ति पिछले 6 महीने से गोमती पुल के आसपास घूम रहा था, जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. शेर राम के परिजन उन्हें अपना नंबर देकर गए थे, उन्हें मामले की सूचना दे दी गई है.
पढ़ें- रुद्रपुर में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव, जांच के लिए 4 टीमें गठित
पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है. उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पीएम के बाद ही मौत का असली कारण का पता चल पाएगा.