खटीमा/सितारगंज/विकासनगर/बागेश्वर: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं, मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा. इस दौरान विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने संवेदनशील, अति संवेदनशील समेत कई बूथों का निरीक्षण कर मतदान का जायजा लिया.
बता दें कि, हरिद्वार को छोड़कर राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण में 28 विकासखंडों के दूरस्थ क्षेत्रों की 2416 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गए. सभी पोलिंग बूथों पर मंगलवार शाम को पोलिंग पार्टियों ने मोर्चा संभाल लिया था. इसी कड़ी में बुधवार सुबह करीब आठ बजे से सारे पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू हुआ जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. वहीं, शांतिपूर्ण मतदान खत्म होने से प्रशासन भी राहत महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: नामांकन न होने से अभी भी 27,339 पद रिक्त, जल्द होगा चुनाव
खटीमाः DM नीरज खैरवाल और उ. सिंह नगर कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बूथों का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल और पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह ने संवेदनशील व अति संवेदनशील समेत सभी मतदान केंद्रों का जायजा लिया. साथ ही स्ट्रांग रूम और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया. इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. कुछ छुट-पुट घटनाएं सामने आईं थी. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के पहुंचने से पहले एक लापरवाही भी देखने को मिली. जहां पर खड़े वाहन पर प्रचार सामग्री लगी होने के बावजूद अंदर आने दिया गया. बूथ परिसर में खड़े वाहन को पुलिस प्रशासन बाहर निकाल दिया.
ये भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव: आखिरी चरण में खूब पड़े वोट, उधम सिंह नगर अव्वल
विकासनगरः जिलाधिकारी सी. रविशंकर और एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मतदान केंद्रों को लिया जायजा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अंतिम चरण में विकासनगर ब्लॉक में मतदान खत्म हो गया है. इससे पहले देहरादून जिलाधिकारी सी. रविशंकर और एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने विकासनगर क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण कर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मतदान केंद्रों में तैनात पुलिस बल और मतदान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश में लागू नहीं हो रहा वनाधिकार कानून, अंदरूनी राजनीति बन रही वजह
बागेश्वरः कपकोट के 140 पोलिंग बूथों पर संपन्न हुआ मतदान
कपकोट विकासखंड के 140 पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. सुबह से ही बूथों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रही.
वहीं, निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरु ने कपकोट के विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर तैनात पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों और सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपादित करने के निर्देश दिए.