बागेश्वर: आईजी कुमाऊं अजय रौतेला गुरुवार को बागेश्वर पहुंचे. उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं को सुना. इस दौरान उन्होंने कहा कि आम जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता है. पुलिस को जनता के साथ सामंजस्य के साथ काम करने की जरूरत है
विकास भवन सभागार में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायत लेकर आईजी कुमाऊं के पास पहुंचे थे. इस दौरान कुछ शिकायतों का तो आईजी ने मौके पर निस्तारण किया है, जबकि कुछ शिकायतों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया.
पढ़ें- कांग्रेस के 'नारायण' पर आप का कब्जा!, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कही ये बात
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि आम जनता की समस्याओं का तुरंत पुलिस निवारण करें. नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के लिए भी कहा है. उन्होंने कहा कि नगर में रोज लग रहे जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई प्लान बनाया जाए.