ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा, बोले- गांधी के हत्यारे के समर्थक बर्दाश्त नहीं - त्रिवेंद्र रावत नाथूराम गोडसे बयान

भले ही अभी तक बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन कांग्रेस ने अभी से यहां पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए. दोनों नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर भी जमकर लपेटा.

Yashpal Arya Reaction on Trivendra Rawat Statement
त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:23 PM IST

Updated : Jun 8, 2023, 11:05 PM IST

त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा.

बागेश्वरः बीजेपी के बड़े नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने टिप्पणी की है. दोनों ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये बयान उनकी और बीजेपी सोच को जगजाहिर करता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और करन महरा दोनों गुरुवार 8 जून को पार्टी के एक कार्यक्रम में बागेश्वर पहुंचे थे, जहां दोनों ही नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में आज विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कांग्रेसियों से विचारधारा के साथ चलने का आह्वान किया.

उनका कहना है कि बागेश्वर का उपचुनाव बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्या और बेटियों की अस्मिता को लेकर लड़ा जाएगा. बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है. प्रदेश में रोजगार के नाम पर भ्रष्टाचार की खुली लूट चल रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं आवाज उठानी होगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता और जनहित के मुद्दे उठाने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है, जबकि देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें सड़कों पर पीटा जा रहा है. सरकार अपने सांसद पर कार्रवाई करने की जगह खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP मांफी मांगे

बीजेपी के सत्ता में आते ही राशन, मिट्टी का तेल और चीनी गायब हो गई. आज गली गली में शराब की दुकानें खोली जा रही है. बीजेपी के बड़े नेता भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल रहे हैं, गांधी के हत्यारे के समर्थकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी सरकार देश को तोड़ने की सोच रखती है. बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने पर तुली है. आज गलत को गलत कहने वालों को जेल में डाला जा रहा है. देश को धर्म जाति के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री चंदन राम दास के काम को कौन बढ़ाएगा आगे? उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी-कांग्रेस, इन पर खेल सकते हैं दांव

अच्छे दिन के नारे देने वाली सरकार आज अच्छे दिन के नाम पर गरीबों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश गंभीर चुनौती से गुजर रहा है. प्रजातंत्र के नाम पर खुली लूट मची हुई है. विकास के दावे करने वाली सरकार देश के सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है. उत्तराखंड के युवाओं का एक मात्र सपना सेना में भर्ती होना था, जिसे भी बीजेपी ने खत्म कर दिया.

बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का हाल में निधन हुआ था. उनके निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई है, जिस पर जल्द ही उपचुनाव होना है, जिसको लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियों शुरू कर दी है.

त्रिवेंद्र रावत पर भड़के यशपाल आर्य और करन माहरा.

बागेश्वरः बीजेपी के बड़े नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताकर कांग्रेस को बीजेपी पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. इस मामले को लेकर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजेपी को घेरने में लगे हुए हैं.

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे वाले बयान पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने टिप्पणी की है. दोनों ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत का ये बयान उनकी और बीजेपी सोच को जगजाहिर करता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और करन महरा दोनों गुरुवार 8 जून को पार्टी के एक कार्यक्रम में बागेश्वर पहुंचे थे, जहां दोनों ही नेताओं ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में आज विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कांग्रेसियों से विचारधारा के साथ चलने का आह्वान किया.

उनका कहना है कि बागेश्वर का उपचुनाव बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, हत्या और बेटियों की अस्मिता को लेकर लड़ा जाएगा. बीजेपी सरकार में महंगाई चरम पर है. प्रदेश में रोजगार के नाम पर भ्रष्टाचार की खुली लूट चल रही है. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं आवाज उठानी होगी.

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनता और जनहित के मुद्दे उठाने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर रही है, जबकि देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें सड़कों पर पीटा जा रहा है. सरकार अपने सांसद पर कार्रवाई करने की जगह खिलाड़ियों पर दबाव बना रही है.
ये भी पढ़ेंः त्रिवेंद्र ने गोडसे को बताया देशभक्त, हरदा बोले- TSR ने क्रांतिकारियों का किया अपमान, BJP मांफी मांगे

बीजेपी के सत्ता में आते ही राशन, मिट्टी का तेल और चीनी गायब हो गई. आज गली गली में शराब की दुकानें खोली जा रही है. बीजेपी के बड़े नेता भी नाथूराम गोडसे को देशभक्त बोल रहे हैं, गांधी के हत्यारे के समर्थकों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी सरकार को गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से कोई मतलब नहीं है. बीजेपी सरकार देश को तोड़ने की सोच रखती है. बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था को खत्म करने पर तुली है. आज गलत को गलत कहने वालों को जेल में डाला जा रहा है. देश को धर्म जाति के आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः मंत्री चंदन राम दास के काम को कौन बढ़ाएगा आगे? उपचुनाव की तैयारियों में बीजेपी-कांग्रेस, इन पर खेल सकते हैं दांव

अच्छे दिन के नारे देने वाली सरकार आज अच्छे दिन के नाम पर गरीबों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश गंभीर चुनौती से गुजर रहा है. प्रजातंत्र के नाम पर खुली लूट मची हुई है. विकास के दावे करने वाली सरकार देश के सरकारी संस्थाओं को बेचने का काम कर रही है. उत्तराखंड के युवाओं का एक मात्र सपना सेना में भर्ती होना था, जिसे भी बीजेपी ने खत्म कर दिया.

बता दें कि बागेश्वर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का हाल में निधन हुआ था. उनके निधन के बाद बागेश्वर विधानसभा सीट खाली हुई है, जिस पर जल्द ही उपचुनाव होना है, जिसको लेकर कांग्रेस ने अभी से अपनी तैयारियों शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 8, 2023, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.