बागेश्वर: कांडा तहसील में स्वीकृत एएनएम ट्रेनिंग स्कूल अब बागेश्वर तहसील में शिफ्ट हो गया है. ससोला-सिमकुना के बजाए अब खोली गांव में यह स्कूल खोला जाएगा. बिजली, पानी और संपर्क मार्ग ना होने की बात कहकर प्रशासन ने इसे बागेश्वर तहसील शिफ्ट कर दिया है. जिससे कांडा तहसील के लोग अब खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके क्षेत्र की उपेक्षा की गई तो वे लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
ये भी पढ़ें: भूखे ना रह जाएं बेजुबान, 35 सालों से सेवा में जुटी कामिनी कश्यप
बता दें कि 2011 में कांडा तहसील के ससोला गांव में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल स्वीकृत हुआ था. जिससे लोगों में खुशी का माहौल था. लोगों का मानना है कि स्कूल खुलने से क्षेत्र का विकास होगा, लेकिन लोगों का यह सपना अधूरा रह गया. अब ट्रेनिंग स्कूल ससोला के बजाए बागेश्वर तहसील के खोली गांव में बनने जा रहा है. इसके लिए सरकार ने 6 लाख 59 हजार की धनराशि और कार्यदायी संस्था भी तय कर दी है. प्रशासन ने कांडा में बिजली, पानी और संपर्क मार्ग ना होने की बात कहकर इसे शिफ्ट कर दिया है.
प्रशासन के इस निर्णय से कांडा तहसील के लोगों में रोष है. लोगों ने प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया. क्षेत्रीय विधायक से मामले की जांच कर पूर्व में चयनित स्थान पर ही स्कूल बनाने की मांग की है.