ETV Bharat / state

बारिश से बदहाल हुआ कुमाऊं का ये दूरस्थ गांव, मकानों की नींव हिली, भूस्खलन का खतरा - बारिश से बेदहाल हुआ काफली कमेड़ा

कपकोट का काफली कमेड़ा गांव बारिश के बाद बदहाल स्थिति में पहुंच गया है. बारिश के कारण गांव के कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. इसके अलावा बारिश से गांव को जोड़ने वाली कई सड़कें बह गई हैं.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 3:38 PM IST

बागेश्वरः कपकोट (kapkot) तहसील के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा में कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई मकानों के नींव हिल चुकी है. इसके अलावा बारिश से कई सड़कें भी बह चुकी हैं.

पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण काफली कमेड़ा गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बारिश के कारण कई मकानों की नींव हिल चुकी है तो कई मकान भूस्खलन की जद पर हैं.

बारिश से बेदहाल हुआ काफली कमेड़ा गांव

ये भी पढ़ेंः हट को तोड़कर बनाया जा रहा गढ़वाली हाट बाजार, पढ़ें पूरा मामला

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण (Lalit Farswan) का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क के कारण भवनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है. बारिश में सड़क बह जाने से कई वाहन फंस गए हैं. इसके अलावा नाले उफान पर आने के कारण दो पैदल पुल बह गए हैं.

विधायक-एसडीएम ने नहीं किया निरीक्षण

क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू देवली (Chamu Deoli) का कहना है कि स्थानीय विधायक व एसडीएम अभी तक इलाके का निरीक्षण करने नहीं आए. दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी भी फोन नहीं उठा रहे हैं. प्रशासन को स्थानीय लोगों की परेशानी को तुरंत हल करना चाहिए.

बागेश्वरः कपकोट (kapkot) तहसील के दूरस्थ गांव काफली कमेड़ा में कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद कई मकानों के नींव हिल चुकी है. इसके अलावा बारिश से कई सड़कें भी बह चुकी हैं.

पिछले दिनों क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण काफली कमेड़ा गांव की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बारिश के कारण कई मकानों की नींव हिल चुकी है तो कई मकान भूस्खलन की जद पर हैं.

बारिश से बेदहाल हुआ काफली कमेड़ा गांव

ये भी पढ़ेंः हट को तोड़कर बनाया जा रहा गढ़वाली हाट बाजार, पढ़ें पूरा मामला

पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण (Lalit Farswan) का कहना है कि निर्माणाधीन सड़क के कारण भवनों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है. बारिश में सड़क बह जाने से कई वाहन फंस गए हैं. इसके अलावा नाले उफान पर आने के कारण दो पैदल पुल बह गए हैं.

विधायक-एसडीएम ने नहीं किया निरीक्षण

क्षेत्र पंचायत सदस्य चामू देवली (Chamu Deoli) का कहना है कि स्थानीय विधायक व एसडीएम अभी तक इलाके का निरीक्षण करने नहीं आए. दूसरी तरफ विद्युत विभाग के कर्मचारी भी फोन नहीं उठा रहे हैं. प्रशासन को स्थानीय लोगों की परेशानी को तुरंत हल करना चाहिए.

Last Updated : Jun 29, 2021, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.