बागेश्वर: कपकोट थाना क्षेत्र के तल्ला सूपी गांव में एक युवक ने गांव के नौ साल के मासूम को बल्ले से पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना के समय मासूम सो रहा था. बताया जा रहा है कि पीटने वाला युवक बच्चे के परिवार से ही है, जो युवक मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना मंगलवार देर शाम की है.
कपकोट थाना क्षेत्र के तल्ला सूपी निवासी मंगल राम का 9 वर्ष का बेटा राकेश कुमार गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा चार में पढ़ता था. मंगलवार देर रात अपने घर में सोया था. इसी दौरान 20 वर्षीय युवक कैलाश राम ने घर की खिड़की से अंदर घुसकर राकेश पर क्रिकेट बैट से हमला बोल दिया. जिसमें नौ साल के मासूम की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कैलाश राम को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- शाहखर्च स्वास्थ्य विभाग: कोरोना काल में खरीद डालीं पौने तीन करोड़ की 36 लग्जरी कार
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिपिन चंद्र पंत ने बताया कि पीटने वाला युवक परिवार का ही सदस्य है. किन परिस्थितियों में हत्या की गई, इसकी जांच की जा रही है. परिवार के मुताबिक, युवक मानसिक रूप से बीमार है. युवक के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.