बागेश्वर: भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर चारू शर्मा अपने दोनों बेटों के साथ 17 अक्टूबर को पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा पर निकले थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण इस बार भी यात्रा पूरी नहीं कर पाए. मौसम अलर्ट आते ही उनको खाती में रुकना पड़ा. उन्होंने बताया कि वो लगातार बारिश होने की वजह से यात्रा पूरी नहीं कर पाए.
चारू शर्मा ने बताया कि जब वह 1974 में राजस्थान से पढ़ाई कर रहे थे. उस वक़्त भी पिंडारी ग्लेशियर की यात्रा के लिए आये थे. उस वक्त भी वह यात्रा पूरी नहीं कर पाए थे. इस बार भी अपने बेटे देवेश्वर और धुव्र शर्मा के साथ यात्रा पर आए लेकिन खराब मौसम के कारण यात्रा पूरी नहीं हो सकी.
उन्होंने बताया कि जब उनको उत्तराखंड में हाई अलर्ट की जानकारी मिली तो वह खाती गांव में रुक गए. यहां पर स्थानीय लोगों ने उनका बहुत आदर सत्कार किया. स्वादिस्ट खाना खिलाया. चारू शर्मा ने बताया कि वो 17,18 और 19 अक्टूबर को लगातार हुई बारिश के कारण खाती गांव से बाहर नहीं निकल सके.
चारू शर्मा ने बताया कि उन्होंने 20 अक्टूबर को लोकल में एक ट्रैक किया. फिर 21 अक्टूबर को सुंदरढुंगा घाटी में जतोली के ट्रैक पर गए. 20 को ही धाकुरी के लिए गए. वहां पीडब्ल्यूडी के आवास में रुके. फिर 23 को सुबह धाकुरी टॉप और फिर घर को निकले.
पढ़ें- सुंदरढूंगा में नहीं चल पाया रेस्क्यू अभियान, खराब मौसम में हेलीकॉप्टर नहीं भर सका उड़ान
उन्होंने बताया कि उनकी यात्रा के दौरान लोकल गाइड प्रकाश दानू और उनके मित्र सुमित गोयल ने उनकी काफी मदद की. जिला प्रशासन ने भी उनकी काफी मदद की. जब उनको पता लगा कि सुन्दरढूंगा यात्रा के दौरान कुछ लोग की मौत हो गई तो इसका उनको बेहद दुःख हुआ. उनको पहाड़ के लोगों का आदर सत्कार और व्यवहार काफी अच्छा लगा.
बता दें, कपकोट ब्लॉक के सुंदरढूंगा ग्लेशियर में बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई थी. उनकी लाशों को आज SDRF की टीम ने ग्लेशियर से बाहर निकाल लिया है. पर्यटकों एवं स्थानीय नागारिक के खोजबीन का कार्य जारी है. सेना के दो हेलीकॉप्टर जातोली से सुंदरढूंगा ग्लेशियर घटनास्थल के लिए 6 बार उड़ान भरी और रेस्क्यू कार्य करने का प्रयास किया गया लेकिन उच्च हिमालय क्षेत्र एवं घटनास्थल पर वर्षा होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका.
कौन हैं चारू शर्मा: चारू शर्मा भारतीय कमेंटेटर, उद्घोषक और क्विज मास्टर हैं. वो प्रसिद्ध 'प्रो कबड्डी लीग' के डायरेक्टर भी हैं. 2008 में चारू शर्मा IPL की टी20 क्रिकेट लीग की टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के CEO थे. टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था. उनको हटाने पर विवाद भी हुआ था. RCB ने कहा था कि चारू शर्मा ने खुद अपना पद छोड़ा है. इस पर चारू ने कहा था कि विजय माल्या जो RCB के मालिक थे उनके कहने पर मुझे हटाया गया है.
TV के बड़े उद्घोषक हैं चारू शर्मा: चारू शर्मा टेलीविजन कार्यक्रमों के बड़े उद्घोषक हैं. खासकर क्रिकेट और गोल्फ की कमेंट्री चारू शर्मा बहुत कुशलता से करते हैं. टीवी पर कई बार वो क्विज मास्टर के रूप में भी देखे गए. चारू लगातार क्विज-शो और अवॉर्ड-शो होस्ट करते रहते हैं. चारू शर्मा के पिता एनसी शर्मा जाने-माने शिक्षाविद रहे. एनसी शर्मा अजमेर के प्रसिद्ध मेयो कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल रहे.