ETV Bharat / state

देवभूमि में होल्यारों पर चढ़ा होली का खुमार, अबीर-गुलाल के साथ थिरक रहे लोग - धन सिंह रावत होली की बधाई

होली के त्योहार से पहले प्रदेशभर में लोगों पर रंगों का खुमार चढ़ने लगा है. जगह-जगह होली मिलन का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें होल्यार जमकर थिरक रहे हैं.

holi celebration
होली का त्योहार
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 11:04 PM IST

बागेश्वर/बेरीनाग/बाजपुर/श्रीनगर/टिहरी/काशीपुर/मसूरी/रानीखेतः पूरे प्रदेशभर में रंगों के त्योहार होली का खुमार छाया हुआ है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होली का जश्न मनाया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. कई जगहों पर होली मिलन तो कई जगहों पर जमकर अबीर-गुलाल लगाई जा रही है. जबकि, कई जगहों पर लोग होली के गीतों पर थिरक रहे हैं तो कहीं होल्यार होली के उत्साह को दोगुना कर रहे हैं. फूलों की होली के साथ ऑर्गनिक रंग इस बार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

देवभूमि में होली की धूम.

बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने मचाई धूम

चतुर्दशी के दिन बागनाथ और कोट भ्रामरी मंदिर में भव्य होली का आयोजन किया गया. जिसमें दयांगड, बिलोना, नेल सात, रतबे, डूंगरगांव, अमतोड़ा, जोलकांडे, खोली, आरे, आदि गांव से आए होल्यारों ने भगवान शिव की आराधना की. जिसके बाद होल्यारों ने हा जी शंभो तुम क्यों न खेले होरी लला..का गायन किया. वहीं, गरुड़ के कोट भ्रामरी मंदिर में भी चतुर्दशी को सामूहिक होली गायन किया गया.

holi celebration
बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने मचाई धूम.

बागनाथ मंदिर में सामूहिक होली गायन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. होल्यार मंदिर प्रांगण में एकत्र होते हैं. जहां होल्यार सामूहिक गायन करते हैं. होल्यारों का कहना है कि अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए सभी को आगे आना होगा. तभी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः पारंपरिक खड़ी होली को घर-घर पहुंचा रहे युवा होल्यार, बिखेर रहे अनोखी छटा

बेरीनाग में बैठकी और खड़ी होली की धूम

गंगोलीहाट और बेरीनाग के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम देखने को मिल रही है. चौकोड़ी में हिमालया नारी संस्थान की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. शेखर पाठक ने कहा कि आधुनिक समय में चकाचौंध के कारण पारंपरिक होली के प्रति लोगों का रूझान कम होता जा रहा है. इस प्रथा को बचाने के लिए इसके संरक्षण की आवश्यकता है.

holi celebration
जश्न में होल्यार.

बाजपुर होली मिलन में जमकर थिरकीं महिलाएं

बाजपुर में सनातन रक्षा दल की ओर से होली मिलन कार्यक्रम रखा गया. जिसमें महिलाओं ने साथ एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई. इस दौरान महिलाओं ने होली के गीतों पर नृत्य भी किया. सनातन रक्षा दल की राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ साधना द्विवेदी ने कहा कि होली एक रंगों का त्योहार है. जिसमें एक-दूसरे को गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः रंगों की बहार, बौजी ह्वे जावा तैयार, होली पर नरेंद्र सिंह नेगी EXCLUSIVE

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हर्बल रंगों से होली मनाने की अपील

श्रीनगर विधानसभा के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का ध्यान रखते हुए सुरक्षित होली मनाएं. साथ ही हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें.

पुरानी टिहरी की होली को यादकर भावुक हुए लोग

टिहरी में होली महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोग पुरानी टिहरी की होली को याद कर भावुक हो गए. टीएचडीसी के ईडी वीके बड़ोनी ने कहा कि ऐतहासिक पुरानी टिहरी की सांस्कृतिक पंरपरा सबसे मजबूत और बेहतर थी. जिसे नई टिहरी में प्रेस क्लब के लोग संजोए हुए हैं. आज इस होली को बरकरार रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः इन तीन गांवों में होली के दिन नहीं उड़ता अबीर-गुलाल, हो जाती है अनहोनी!

काशीपुर में खेली गई फूलों की होली

काशीपुर में आज बार एसोसिएशन प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होली मिलन कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली मिलन कार्यक्रम में ब्रज की छटा बिखेरते हुए फूलों की होली खेली गई. बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि होली का खुशियों का त्योहार है. एक ओर कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचते हुए होली का पर्व मनाना चाहिए.

holi celebration
होली के गीतों पर थिरकती महिलाएं.

मसूरी में छात्राओं ने हर्बल रंग बनाने का दिखाया हुनर

मसूरी के सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्राकृतिक विधि से रंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया. जिसमें उन्होंने प्राकृतिक उत्पाद से रंग बनाने का हुनर दिखाया. इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. नम्रता श्रीवास्तव और सारिका गुप्ता ने रंगों का निरीक्षण किया व विजेताओं की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः चढ़ने लगा होली का खुमार, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के घर होली मिलन कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी होली की शुभकामनाएं

पहाड़ में होली का महोत्सव पांच दिनों तक चलता है. मसूरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी होली का जश्न है. जिसमें महिलाएं होली का गायन कर होली में रंग जमा रही हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. जिसे मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते होली मनाएं.

holi celebration
छात्राओं ने हर्बल रंग बनाकर दिखाया हुनर..

वहीं, गूंज सस्था ने गरीब बच्चों के साथ होली खेली. साथ ही बच्चों को रंग, पिचकारी और उपहार दिए. गूंज संस्था की अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि उन्होंने गरीबी देखी है. गरीबों के बच्चे भी होली मना सके, इसके लिए वो बच्चों के साथ होली मनाकर खुशियां बांट रहे हैं. संस्था का एजेंडा गरीब परिवारों के बीच जाकर पर्व मनाना है.

holi celebration
गुंज संस्था ने गरीब बच्चों संग मनाई होली.

रानीखेत में होली को लेकर बैठक

होली के मद्देनजर रानीखेत में कोतवाल राजेश कुमार ने विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को कहा. साथ ही कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यातायात और कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की.

बागेश्वर/बेरीनाग/बाजपुर/श्रीनगर/टिहरी/काशीपुर/मसूरी/रानीखेतः पूरे प्रदेशभर में रंगों के त्योहार होली का खुमार छाया हुआ है. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में होली का जश्न मनाया जा रहा है. लोग होली के रंग में रंगे हुए हैं. कई जगहों पर होली मिलन तो कई जगहों पर जमकर अबीर-गुलाल लगाई जा रही है. जबकि, कई जगहों पर लोग होली के गीतों पर थिरक रहे हैं तो कहीं होल्यार होली के उत्साह को दोगुना कर रहे हैं. फूलों की होली के साथ ऑर्गनिक रंग इस बार आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

देवभूमि में होली की धूम.

बागेश्वर के बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने मचाई धूम

चतुर्दशी के दिन बागनाथ और कोट भ्रामरी मंदिर में भव्य होली का आयोजन किया गया. जिसमें दयांगड, बिलोना, नेल सात, रतबे, डूंगरगांव, अमतोड़ा, जोलकांडे, खोली, आरे, आदि गांव से आए होल्यारों ने भगवान शिव की आराधना की. जिसके बाद होल्यारों ने हा जी शंभो तुम क्यों न खेले होरी लला..का गायन किया. वहीं, गरुड़ के कोट भ्रामरी मंदिर में भी चतुर्दशी को सामूहिक होली गायन किया गया.

holi celebration
बागनाथ मंदिर में होल्यारों ने मचाई धूम.

बागनाथ मंदिर में सामूहिक होली गायन की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. होल्यार मंदिर प्रांगण में एकत्र होते हैं. जहां होल्यार सामूहिक गायन करते हैं. होल्यारों का कहना है कि अपनी परंपरा को जीवित रखने के लिए सभी को आगे आना होगा. तभी अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः पारंपरिक खड़ी होली को घर-घर पहुंचा रहे युवा होल्यार, बिखेर रहे अनोखी छटा

बेरीनाग में बैठकी और खड़ी होली की धूम

गंगोलीहाट और बेरीनाग के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम देखने को मिल रही है. चौकोड़ी में हिमालया नारी संस्थान की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. पद्मश्री पुरस्कार विजेता डॉ. शेखर पाठक ने कहा कि आधुनिक समय में चकाचौंध के कारण पारंपरिक होली के प्रति लोगों का रूझान कम होता जा रहा है. इस प्रथा को बचाने के लिए इसके संरक्षण की आवश्यकता है.

holi celebration
जश्न में होल्यार.

बाजपुर होली मिलन में जमकर थिरकीं महिलाएं

बाजपुर में सनातन रक्षा दल की ओर से होली मिलन कार्यक्रम रखा गया. जिसमें महिलाओं ने साथ एक-दूसरे को रंग लगाकर होली मनाई. इस दौरान महिलाओं ने होली के गीतों पर नृत्य भी किया. सनातन रक्षा दल की राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रकोष्ठ साधना द्विवेदी ने कहा कि होली एक रंगों का त्योहार है. जिसमें एक-दूसरे को गले मिलकर गिले-शिकवे दूर किए जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः रंगों की बहार, बौजी ह्वे जावा तैयार, होली पर नरेंद्र सिंह नेगी EXCLUSIVE

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हर्बल रंगों से होली मनाने की अपील

श्रीनगर विधानसभा के विधायक और उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का ध्यान रखते हुए सुरक्षित होली मनाएं. साथ ही हर्बल रंगों का इस्तेमाल करें.

पुरानी टिहरी की होली को यादकर भावुक हुए लोग

टिहरी में होली महोत्सव का शुभारंभ हो गया है. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान लोग पुरानी टिहरी की होली को याद कर भावुक हो गए. टीएचडीसी के ईडी वीके बड़ोनी ने कहा कि ऐतहासिक पुरानी टिहरी की सांस्कृतिक पंरपरा सबसे मजबूत और बेहतर थी. जिसे नई टिहरी में प्रेस क्लब के लोग संजोए हुए हैं. आज इस होली को बरकरार रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः इन तीन गांवों में होली के दिन नहीं उड़ता अबीर-गुलाल, हो जाती है अनहोनी!

काशीपुर में खेली गई फूलों की होली

काशीपुर में आज बार एसोसिएशन प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. होली मिलन कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. होली मिलन कार्यक्रम में ब्रज की छटा बिखेरते हुए फूलों की होली खेली गई. बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि होली का खुशियों का त्योहार है. एक ओर कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. ऐसे में लोगों को कोरोना से बचते हुए होली का पर्व मनाना चाहिए.

holi celebration
होली के गीतों पर थिरकती महिलाएं.

मसूरी में छात्राओं ने हर्बल रंग बनाने का दिखाया हुनर

मसूरी के सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में प्राकृतिक विधि से रंग बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं के साथ-साथ अध्यापिकाओं ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया. जिसमें उन्होंने प्राकृतिक उत्पाद से रंग बनाने का हुनर दिखाया. इस दौरान प्रधानाचार्या डॉ. नम्रता श्रीवास्तव और सारिका गुप्ता ने रंगों का निरीक्षण किया व विजेताओं की घोषणा की.

ये भी पढ़ेंः चढ़ने लगा होली का खुमार, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के घर होली मिलन कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी होली की शुभकामनाएं

पहाड़ में होली का महोत्सव पांच दिनों तक चलता है. मसूरी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी होली का जश्न है. जिसमें महिलाएं होली का गायन कर होली में रंग जमा रही हैं. वहीं, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश और देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में अपने पैर पसार रहा है. जिसे मद्देनजर रखते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करते होली मनाएं.

holi celebration
छात्राओं ने हर्बल रंग बनाकर दिखाया हुनर..

वहीं, गूंज सस्था ने गरीब बच्चों के साथ होली खेली. साथ ही बच्चों को रंग, पिचकारी और उपहार दिए. गूंज संस्था की अध्यक्ष और समाजसेवी डॉ. सोनिया आनंद रावत ने कहा कि उन्होंने गरीबी देखी है. गरीबों के बच्चे भी होली मना सके, इसके लिए वो बच्चों के साथ होली मनाकर खुशियां बांट रहे हैं. संस्था का एजेंडा गरीब परिवारों के बीच जाकर पर्व मनाना है.

holi celebration
गुंज संस्था ने गरीब बच्चों संग मनाई होली.

रानीखेत में होली को लेकर बैठक

होली के मद्देनजर रानीखेत में कोतवाल राजेश कुमार ने विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने को कहा. साथ ही कहा कि होली में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यातायात और कोविड के नियमों का पालन करने की अपील की.

Last Updated : Mar 27, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.