ETV Bharat / state

भविष्य संवारने के लिए उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं, देखें खौफनाक वीडियो

बागेश्वर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोगों के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं की परेशानियां बढ़ गई हैं. स्कूली छात्र-छात्राएं जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 1:10 PM IST

उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं

बागेश्वर: लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की 20 सड़कों पर यातायात बाधित है. सड़कों के बंद होने से करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित है. साथ ही जिले में अभी तक 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. 290 पशुओं की मौत हुई है. साथ ही वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं भारी बारिश के बीच स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते नाले नाले को पार करने को मजबूर हैं. जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.

बता दें कि जिले में लगातार बारिश हो रही है. कपकोट में 25 एमएम, बागेश्वर में 8 एमएम और गरुड़ में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई साथ ही. साथ ही लगातार हो रही भारी बारिश से जगह जगह गदेरे उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से कई मार्ग बाधित हो गए हैं.

bageshwar
छोटी सी लापरवाही जान पर पड़ सकती है भारी
पढ़ें-भारी बारिश से लक्सर में फिर जलभराव, सालों से बंद नाला खुलवाया गया

भारी बारिश से बागेश्वर- दफौट, पोथिग-शोभाकुंड, भ्यू-गुलेर, रमाड़ी-कनौली-भालोड़ी, लीली-बाजर, बागेश्वर कपकोट-तेजम, कठपुड़ियाछीना- सेराघाट, विजयपुर-घटगाड़, बालीघाट-दोफाड़- चोराभेरू, खातीगांव- देवतोली, खातीगांव-कपूरी, सिमखेत- मेग्डीस्टेट, सिमगढ़ी, जैसर-रियूनी लखमार, मुनार-सूफी, नामतीचेटाबगड़, गुलमपरगड़, सूफी-झुनी, काफली कमेडा मोटर मार्ग सहित कुल 20 मोटर मार्ग बंद हैं. जिनमें सूपी-झूनी सड़क बीते 30 जून से बंद है. काफलीकमेड़ा सड़क चार जुलाई से बंद है. ये दोनों मोटर मार्ग काफी बड़े हिस्से में क्षतिग्रस्त हैं. वही भारी बारिश के बीच सूफी इंटर कॉलेज के बच्चे उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जाने को मजबूर है. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.

उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जा रहे छात्र-छात्राएं

बागेश्वर: लगातार हो रही भारी बारिश से जिले की 20 सड़कों पर यातायात बाधित है. सड़कों के बंद होने से करीब 30 हजार की आबादी प्रभावित है. साथ ही जिले में अभी तक 18 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. 290 पशुओं की मौत हुई है. साथ ही वज्रपात होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. वहीं भारी बारिश के बीच स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर उफनते नाले नाले को पार करने को मजबूर हैं. जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.

बता दें कि जिले में लगातार बारिश हो रही है. कपकोट में 25 एमएम, बागेश्वर में 8 एमएम और गरुड़ में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई साथ ही. साथ ही लगातार हो रही भारी बारिश से जगह जगह गदेरे उफान पर बह रहे हैं. जिससे लोग एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पा रहे हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से कई मार्ग बाधित हो गए हैं.

bageshwar
छोटी सी लापरवाही जान पर पड़ सकती है भारी
पढ़ें-भारी बारिश से लक्सर में फिर जलभराव, सालों से बंद नाला खुलवाया गया

भारी बारिश से बागेश्वर- दफौट, पोथिग-शोभाकुंड, भ्यू-गुलेर, रमाड़ी-कनौली-भालोड़ी, लीली-बाजर, बागेश्वर कपकोट-तेजम, कठपुड़ियाछीना- सेराघाट, विजयपुर-घटगाड़, बालीघाट-दोफाड़- चोराभेरू, खातीगांव- देवतोली, खातीगांव-कपूरी, सिमखेत- मेग्डीस्टेट, सिमगढ़ी, जैसर-रियूनी लखमार, मुनार-सूफी, नामतीचेटाबगड़, गुलमपरगड़, सूफी-झुनी, काफली कमेडा मोटर मार्ग सहित कुल 20 मोटर मार्ग बंद हैं. जिनमें सूपी-झूनी सड़क बीते 30 जून से बंद है. काफलीकमेड़ा सड़क चार जुलाई से बंद है. ये दोनों मोटर मार्ग काफी बड़े हिस्से में क्षतिग्रस्त हैं. वही भारी बारिश के बीच सूफी इंटर कॉलेज के बच्चे उफनते गदेरे को पार कर स्कूल जाने को मजबूर है. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.