बागेश्वर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान चली गई. ऑक्सीजन की कमी को देखकर बागेश्वर के बमराड़ी निवासी गोपाल गोस्वामी ने जिला प्रशासन को ऑक्सीजन प्लांट दान किया है. ऑक्सीजन प्लांट के लगने से अब जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
बमराड़ी निवासी जमुना देवी और उनके पति किशन गिरी ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के दौरान ऑक्सीजन की कमी की जानकारी गुजरात में रह रहे अपने बेटे को दी. जिस पर उनके बेटे गोपाल गोस्वामी ने बागेश्वर जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का निर्णय लिया. गोपाल ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और विधायक चंदन राम दास से बात करने के बाद बागेश्वर ट्रामा सेंटर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: हरिद्वार कुंभ में जिस लैब ने किए लाखों टेस्ट, उसका पता निकला फर्जी
गुजरात से आए इंजीनियरों ने ऑक्सीजन प्लांट लगाकर ट्रामा सेंटर बागेश्वर को सौंप दिया है. जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि गोस्वामी दंपति के द्वारा दान किए गए ऑक्सीजन प्लांट को टामा सेंटर में स्थापित किया गया है. उन्होंने कहा कि गोस्वामी दंपत्ति द्वारा लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का दीर्घकालीन लाभ मिलेगा.