ETV Bharat / state

बागेश्वर: कन्या धन योजना का लाभ न मिलने से छात्राओं ने किया प्रर्दशन

गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

Bageshwar Kanya Dhan Yojana
Bageshwar Kanya Dhan Yojana
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 3:16 PM IST

बागेश्वर: गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डीएम विनीत कुमार को ज्ञापन देकर तत्काल योजना का लाभ दिलाने की मांग की. इस दौरान छात्राओं ने शीघ्र कन्याधन की राशि नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

कन्या धन योजना का लाभ न मिलने से छात्राओं ने किया प्रर्दशन.

छात्राओं का कहना है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किए उन्हें करीब तीन वर्ष हो गए हैं. लेकिन अब तक गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिला है. जबकि साल 2016 और 2019 की 12वीं पास छात्राओं को इसका लाभ दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वह कई बार इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में डाल चुकी हैं, लेकिन इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्राओं ने शीघ्र योजना का लाभ नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

बता दें, गरीब परिवार की बेटियों की मदद के लिए उत्तराखंड सरकार ने गौरा देवी कन्या धन योजना चलाई है. इस योजना में 50 हजार रुपये की रकम बीपीएल परिवार की छात्राओं को दी जाती है. इसका उपयोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा और शादी के वक्त किया जा सकता है. गौरा देवी कन्या धन योजना में एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को इसका लाभ दिया जाता है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में आज होगा नाइट कर्फ्यू पर निर्णय, CM ने कही ये बात

शासनादेश के मुताबिक इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीपीएल परिवार की बालिकाओं को 30 नंवबर तक गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करना होता है. स्कूल या स्वयं के माध्यम से वह बाल विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं. इस तिथि तक आवेदन नहीं करने पर योजना का नहीं मिलता है.

बागेश्वर: गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. डीएम विनीत कुमार को ज्ञापन देकर तत्काल योजना का लाभ दिलाने की मांग की. इस दौरान छात्राओं ने शीघ्र कन्याधन की राशि नहीं मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

कन्या धन योजना का लाभ न मिलने से छात्राओं ने किया प्रर्दशन.

छात्राओं का कहना है कि इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण किए उन्हें करीब तीन वर्ष हो गए हैं. लेकिन अब तक गौरा देवी कन्याधन योजना का लाभ नहीं मिला है. जबकि साल 2016 और 2019 की 12वीं पास छात्राओं को इसका लाभ दिया जा चुका है. उन्होंने बताया कि वह कई बार इस मामले को प्रशासन के संज्ञान में डाल चुकी हैं, लेकिन इसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. छात्राओं ने शीघ्र योजना का लाभ नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

बता दें, गरीब परिवार की बेटियों की मदद के लिए उत्तराखंड सरकार ने गौरा देवी कन्या धन योजना चलाई है. इस योजना में 50 हजार रुपये की रकम बीपीएल परिवार की छात्राओं को दी जाती है. इसका उपयोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा और शादी के वक्त किया जा सकता है. गौरा देवी कन्या धन योजना में एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों को इसका लाभ दिया जाता है.

पढ़ें- उत्तराखंड कैबिनेट में आज होगा नाइट कर्फ्यू पर निर्णय, CM ने कही ये बात

शासनादेश के मुताबिक इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बीपीएल परिवार की बालिकाओं को 30 नंवबर तक गौरादेवी कन्याधन योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करना होता है. स्कूल या स्वयं के माध्यम से वह बाल विकास विभाग में आवेदन जमा कर सकते हैं. इस तिथि तक आवेदन नहीं करने पर योजना का नहीं मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.