बागेश्वर: जिले के कांडा तहसील क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम का पेट्रोल पंप खतरे की जद में आ गया. यहां जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के करीब तक पहुंच गई. गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुंची, वहां पंप कर्मी मौजूद थे. अगर देर रात यह घटना होती तो पेट्रोल पंप धमाकों के साथ दहल उठता. पेट्रोल पंप कर्मियों ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया.
कांडा क्षेत्र के पास जंगल में आग लग गई. आग तेजी से फैलते हुए एचपी पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गयी. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने आनन फानन में पंप बंद कर दिया और आग बुझाने पहुंच गए. पंप कर्मचारियों ने पानी डालकर जंगल की आग बुझाई.
ये भी पढ़ें: KEDARNATH: बेजुबानों के साथ अमानवीय सलूक, अबतक 103 घोड़े-खच्चरों की मौत, दो संचालकों पर FIR
इस दौरान वन विभाग की टीमें नदारद रहीं. हालांकि, वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दे दी गयी थी. पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने समय पर अगर जंगल की आग नहीं बुझाई होती तो धमाकों के साथ बड़ा हादसा हो सकता था.