ETV Bharat / state

बागेश्वर में लीसा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, अल्ट्रा मॉडल प्लांट हुआ खाक - Bageshwar Latest News

बागेश्वर में लीसा फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. आग लगने से लीसा फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो गई है.

fierce-fire-broke-out-in-lisa-factory-in-garuda-bageshwar
लीसा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:14 PM IST

बागेश्वर: जिले के गरुड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्वि-सिद्वि लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग ने थोड़ी देर में पूरे फैक्ट्री को अपनी आगोश में लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में आग लगने से फैक्ट्री में लगी मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई हैं. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से नष्ट हुई फैक्ट्री को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. आग से नष्ट हो चुकी लीसा फैक्ट्री में 15 स्थानीय लोग काम करते हैं. आग लगने से कर्मचारियों का रोजगार भी खत्म हो गया है. जिससे वो काफी मायूस हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में जहां दिखे भ्रष्टाचार तुरंत करें शिकायत, CM धामी ने लॉन्च किया एप- 1064

बता दें तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जब पहली बार गरुड़ आए थे, तब उन्होंने डंगोली के छटिया में अक्टूबर 2018 में लीसा आधारित प्रदेश के पहले आधुनिक प्लांट रिद्धि-सिद्धि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट का लोकार्पण किया था. इस प्लांट में लीसे पर आधारित 14 चीजें बन रही थी. जिनकी देश विदेश में काफी मांग थी.

बागेश्वर: जिले के गरुड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्वि-सिद्वि लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग ने थोड़ी देर में पूरे फैक्ट्री को अपनी आगोश में लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.

कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट में आग लगने से फैक्ट्री में लगी मशीन व अन्य सामग्री जलकर राख हो गई हैं. इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन आग से नष्ट हुई फैक्ट्री को बड़ा नुकसान बताया जा रहा है. आग से नष्ट हो चुकी लीसा फैक्ट्री में 15 स्थानीय लोग काम करते हैं. आग लगने से कर्मचारियों का रोजगार भी खत्म हो गया है. जिससे वो काफी मायूस हैं.

पढ़ें- उत्तराखंड में जहां दिखे भ्रष्टाचार तुरंत करें शिकायत, CM धामी ने लॉन्च किया एप- 1064

बता दें तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जब पहली बार गरुड़ आए थे, तब उन्होंने डंगोली के छटिया में अक्टूबर 2018 में लीसा आधारित प्रदेश के पहले आधुनिक प्लांट रिद्धि-सिद्धि कोमेरिजन अल्ट्रा मॉडल प्लांट का लोकार्पण किया था. इस प्लांट में लीसे पर आधारित 14 चीजें बन रही थी. जिनकी देश विदेश में काफी मांग थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.