बागेश्वरः सीआरपीएफ से रिटायर्ड सैनिक की सरयू नदी में बहने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद पूर्व सैनिक का शव अग्निकुंड के पास से बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक ने सुसाइड की है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूर्व सैनिक रघुवीर सिंह बिष्ट (उम्र 70 वर्ष) आज सुबह करीब 9 बजे अपने घर से निकले थे. करीब एक घंटे बाद उन्हें सरयू नदी में उतरते देखा गया. जैसे ही उन्होंने बुजुर्ग को नदी में बहते देखा तो तत्काल डायल 112 और कोतवाली पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद फायर और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां त्वरित कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में सड़क हादसे में बीएएमएस के छात्र की मौत, तीन घायल
रेस्क्यू टीम को कुछ ही दूरी पर अग्निकुंड के पास बुजुर्ग का शव मिल गया. जिसके बाद टीम ने शव को अस्पताल लाया. जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. बागेश्वर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर और पुलिस टीम की घटनास्थल पर पहुंच गई थी. कुछ ही देर में अग्निकुंड के पास से शव को निकाल लिया गया. मामले की जांच की जा रही है.
छोटे बेटे की हो चुकी सड़क हादसे मौतः बताया जा रहा है कि रघुवीर सिंह बिष्ट के सीआरपीएफ से रिटायर हुए थे. उनके छोटे बेटे सुरेश सिंह बिष्ट भी सीआरपीएफ में तैनात थे. उनकी भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है. बड़े बेटे नंदन सिंह बिष्ट, बेटी दीपा रावत और पत्नी पार्वती देवी का रो रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग ने किस वजह से सुसाइड किया है? इसकी जांच की जा रही है.