ETV Bharat / state

बॉर्डर पर पुलिस ने बनाए बैरियर, बिना कोरोना जांच के प्रवेश निषेध - बागेश्वर डीएम ने की बैठक

बागेश्वर में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है. जिले के बॉर्डर पर पुलिस ने बैरियर लगा दिए हैं. डीएम ने जनप्रतिनिधियों को बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी जिला प्रशासन को देने के आदेश दिए हैं.

Bageshwar
बागेश्वर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 4:34 PM IST

बागेश्वरः कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के सभी बॉर्डरों पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी है. इसके साथ ही अब बाहर से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर हर हाल में कोविड-19 जांच करानी होगी.

कोरोना संक्रमण की समीक्षा पर डीएम ने ली बैठक

बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के तीन बॉर्डर स्थानों पर पुलिस बैरियर बना दिए हैं. इसके साथ ही जिले में पांच बैरियर हो गए हैं. पुलिस ने कमेड़ी देवी, झिरौली और अमसरकोट में तीन नए बैरियर बनाए हैं. इससे पहले 26 मार्च को बिलौना और कौसानी में बैरियर बनाए थे.

एसपी ने इन बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों को हर आने-जाने वाले से पूछताछ करने के सख्त निर्देश दिए हैं. बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी जुटाने के साथ आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी चेक कर रहे हैं. निगेटिव रिपोर्ट के बिना बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. जिले के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बैरियर बना दिए गए हैं. जहां पूरी व्यवस्था के साथ कर्मचारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः

डीएम की अपील

बागेश्वर डीएम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. इसके साथ ही ग्राम प्रधानों से गांव में आने वाले लोगों की सूचना आईआरटी व बीआरटी टीमों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी के तहत ही उन लोगों का डाटा तैयार कर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सकेगी. जिसके बाद ही लोगों के सैंपल लेकर उनको अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी.

डीएम ने बताया कि बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले सभी लोगों का होम आइसोलेशन अनिवार्य है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए.

बागेश्वरः कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के सभी बॉर्डरों पर पुलिस के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात कर दी है. इसके साथ ही अब बाहर से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर हर हाल में कोविड-19 जांच करानी होगी.

कोरोना संक्रमण की समीक्षा पर डीएम ने ली बैठक

बागेश्वर जिला प्रशासन ने जिले के तीन बॉर्डर स्थानों पर पुलिस बैरियर बना दिए हैं. इसके साथ ही जिले में पांच बैरियर हो गए हैं. पुलिस ने कमेड़ी देवी, झिरौली और अमसरकोट में तीन नए बैरियर बनाए हैं. इससे पहले 26 मार्च को बिलौना और कौसानी में बैरियर बनाए थे.

एसपी ने इन बैरियर में तैनात पुलिस कर्मियों को हर आने-जाने वाले से पूछताछ करने के सख्त निर्देश दिए हैं. बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मी बाहरी राज्यों से आने वालों की जानकारी जुटाने के साथ आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट भी चेक कर रहे हैं. निगेटिव रिपोर्ट के बिना बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है.

एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की सख्ती से जांच की जा रही है. जिले के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बैरियर बना दिए गए हैं. जहां पूरी व्यवस्था के साथ कर्मचारी तैनात हैं.

ये भी पढ़ेंः

डीएम की अपील

बागेश्वर डीएम ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बैठक की. जिसमें कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. इसके साथ ही ग्राम प्रधानों से गांव में आने वाले लोगों की सूचना आईआरटी व बीआरटी टीमों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.

डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की जानकारी के तहत ही उन लोगों का डाटा तैयार कर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जा सकेगी. जिसके बाद ही लोगों के सैंपल लेकर उनको अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जा सकेगी.

डीएम ने बताया कि बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले सभी लोगों का होम आइसोलेशन अनिवार्य है. डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार की जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.