बागेश्वर: बिजली का बिल जमा न करने वालों पर विभाग ने सख्त रवैया अपनाया है. बिजली बिल का भुगतान न करने वाले सरकारी अस्पतालों, सरकारी स्कूलों और घरेलू कनेक्शन धारकों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने कुल 254 कनेक्शन काट दिये हैं.
विद्युत विभाग के ईई भास्कर पांडे के अनुसार विभाग द्वारा कुल 4.25 करोड़ राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से 2.80 करोड़ की वसूली कर ली गई है. वहीं अब भी 1.45 करोड़ की वसूली की जानी है. जिसके लिए अप्रैल के पहले सप्ताह में भी अभियान जारी रखा जाएगा.
बता दें कि बिजली विभाग लंबे समय से बकायेदारों को नोटिस भेजकर बिल जमा कराने की अपील कर रहा था. बावजूद इसके कई उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा था. जिसके बाद बकायेदारों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए विभाग ने मार्च महीने में बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काटने शुरू कर दिये. वहीं बिजली विभाग की इस कार्रवाई के चलते सरकारी अस्पताल और शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हो गई हैं.