बागेश्वर: लॉकडाउन के दौरान कपकोट क्षेत्र के नांनकन्यालीकोट से चेकअप के लिए जिला मुख्यालय आ रहे 21 लोगों को पुलिस ने बाईपास के समीप रोका.इनमें से अधिकांश लोग अन्य राज्यों से अपने गांव पहुंचे थे. फिलहाल पुलिस-प्रशासन हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है.
स्वास्थ चेकअप की बात सामने आने पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. जिनमें से 7 लोगों को बुखार होने पर सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से सभी को दवा देकर घरों में रहने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: देशव्यापी लॉकडाउन : कौन-कौन से सामान मिलते रहेंगे, गाइडलाइन जारी
वहीं जानकारी के अनुसार 15 मार्च से अब तक जिले में बाहर से आने वालों की संख्या 850 के पार पहुंच चुकी है. जिनमें से करीब 350 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हो चुका है. करीब 150 लोगों को नोटिस भेजे गए हैं. फिलहाल जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. जिला प्रशासन द्वारा बाहर से आए लोगों की सूचना प्राप्त करने के लिए गांव-गांव जाकर बीएलओ, एएनएम, आशा कार्यकत्रियों, ग्राम प्रधानों, पटवारियों आदि को निर्देशित किया गया है. जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आंकड़ा और भी अधिक होने का अनुमान है.