बागेश्वर: पिंडर घाटी समेत अन्य क्षेत्रों में में बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. बर्फबारी के चलते रिखाड़ी-वाछम, कपकोट-शामा, शामा-लीती और कर्मी-बदियाकोट मोटर मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गये हैं. जिससे पिंडर घाटी के तमाम गांवों का संपर्क तहसील मुख्यालय से कट गया है. बर्फबारी के कारण जिले में बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. वहीं, अब पिंडर घाटी के गांवों में पानी का संकट भी गहराने लगा है.
पढ़ें-बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद
लगातार हो रही बर्फबारी के कारण के कारण इलाके में बिजली और पानी का संकट गहरा गया है. ऊर्जा निगम की सूचना के अनुसार सोंग, मुनार, पतियासर क्षेत्र में बिजली पूरी तरह से बाधित है. यहां कल तक बिजली आने की संभावना है. वहीं, बर्फबारी के कारण शामा, गोगिना, किमु क्षेत्र की लाइनों को नुकसान हुआ है. जिन्हें ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बागेश्वर और गरुड़ में देर रात से 22.50 एमएम, कपकोट में 30 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है.