बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आयोजित होने वाला उत्तरायणी मेला इस वक्त अपने पूरे शबाब पर है. पहली बार बागेश्वर के उत्तरायणी मेले में कुश्ती के विराट दंगल का आयोजन किया है, जिसके उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने भी अखाड़े में अपने दाव पेंच दिखाए हैं. पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर जनता को तालियां बचाने के लिए मजबूर कर दिया.
उत्तरायणी मेले में पहली बार राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अखाड़े में दंगल लड़ने के लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और नेपाल के पहलवानों ने अपने दांवपेंच से जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया. आज 21 जनवरी को 11 दंगल हुए, जिसमें 22 पहलवानों ने प्रतिभाग किया.
पढ़ें- खिलाड़ियों के बीच 'दंगल' में उतरे CM धामी, कबड्डी मैच में किए दो-दो हाथ
अखाड़े में पहली कुश्ती हरियाणा के पहलवान संदीप और काशीपुर उत्तराखंड के पहलवान भगत के बीच हुई. भगत ने संदीप को पटखनी देकर ये कुश्ती अपने नाम की. इसी तरह अखाड़े में राजस्थान के कालू पहलवान और गोरखपुर के अंकित पहलवान की कुश्ती देखकर भी सब रोमांचित हो गए.
देहरादून के पहलवान राजू थाना और काशीपुर के भगत पहलवान ने दांव पेंच ने सबका दिल जीत लिया. इस मौके पर बागेश्वर जिलाधिकारी अनुराधा पाल भी मौजूद रहीं. उन्होंने कहा कि उत्तरायणी मेले में पहली बार दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है. यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा के तौर पर है, जो इस विधा में आगे बढ़ना चाहते है, वे इन खेलों से सीख लें.
बता दें कि कोरोना के कारण बीते सालों से बागेश्वर में प्रसिद्ध उत्तरायणी मेला का आयोजन नहीं किया जा रहा था, लेकिन इस साल बड़े स्तर पर उत्तरायणी मेला का आयोजन किया गया है. उत्तरायणी मेला 15 जनवरी को मकर स्नान पर शुरू हुआ था, जो आगामी 24 जनवरी तक जारी रहेगा. इस बार मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे रहे है. मेले में आने से पहले श्रद्धालु बाबा बागनाथ की नगरी में शिव की अराधना करते हैं.