ETV Bharat / state

खाई में पड़ा मिला युवक शव, 13 दिनों से था लापता, 'हत्या या हादसा' जांच में जुटी पुलिस

Dayal Singh Mehta Missing Case बागेश्वर के अनर्सा गांव का दयाल सिंह मेहता बीती एक सितंबर से लापता चल रहा था. जिसका शव बिगुल के पास से बरामद हुआ है. युवक अपने घर से पेयजल लाइन ठीक करने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. Bageshwar Missing youth Dead Body

Dayal Singh Mehta Dead Body Found
दयाल सिंह मेहता
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 6:10 PM IST

बागेश्वरः बीते 13 दिनों से लापता चल रहे युवक का शव खाई में मिला है. खोजबीन के दौरान युवक का शव बिगुल के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में हुआ मिला. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हत्या और हादसा के एंगल से भी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के अनर्सा गांव का दयाल सिंह मेहता पुत्र भवान सिंह मेहता (उम्र 31 वर्ष) बीती 1 सितंबर को घर से पेयजल लाइन ठीक करने के लिए झांकरा गांव की तरफ निकला था, लेकिन वो न वहां पहुंचा न घर लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने इसके लिए उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन घुमाए, लेकिन हर तरफ से निराशा मिली.
ये भी पढ़ेंः कपिल से बेपनाह मोहब्बत करती थी कुदरत, प्रेमी ने बेवफाई की तो भाई के साथ मिलकर रेत दिया गला

वहीं, परिजनों ने थक हारकर 4 सितंबर को कांडा थाने में दयाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. जिसके बाद पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी कड़ी में आज परिजनों और ग्रामीणों ने फिर से अनर्सा गांव के आस पास खोजबीन की तो बिगुल के पास दयाल के चप्पल सड़क से नीचे पड़े नजर आए.

जब ग्रामीणों ने नीचे जाकर देखा तो करीब 300 मीटर खाई में उसका शव पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कांड़ा थाने के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला ने कुंआरी बताकर रचाई शादी, पति ने दर्ज कराया केस

बागेश्वरः बीते 13 दिनों से लापता चल रहे युवक का शव खाई में मिला है. खोजबीन के दौरान युवक का शव बिगुल के पास सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खाई में हुआ मिला. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस हत्या और हादसा के एंगल से भी जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के अनर्सा गांव का दयाल सिंह मेहता पुत्र भवान सिंह मेहता (उम्र 31 वर्ष) बीती 1 सितंबर को घर से पेयजल लाइन ठीक करने के लिए झांकरा गांव की तरफ निकला था, लेकिन वो न वहां पहुंचा न घर लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने इसके लिए उसके दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन घुमाए, लेकिन हर तरफ से निराशा मिली.
ये भी पढ़ेंः कपिल से बेपनाह मोहब्बत करती थी कुदरत, प्रेमी ने बेवफाई की तो भाई के साथ मिलकर रेत दिया गला

वहीं, परिजनों ने थक हारकर 4 सितंबर को कांडा थाने में दयाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. जिसके बाद पुलिस भी उसकी खोजबीन में जुट गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी कड़ी में आज परिजनों और ग्रामीणों ने फिर से अनर्सा गांव के आस पास खोजबीन की तो बिगुल के पास दयाल के चप्पल सड़क से नीचे पड़े नजर आए.

जब ग्रामीणों ने नीचे जाकर देखा तो करीब 300 मीटर खाई में उसका शव पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कांड़ा थाने के थानाध्यक्ष खुशवंत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को खाई से बाहर निकाला. वहीं, परिजनों ने भी शव की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः शादीशुदा महिला ने कुंआरी बताकर रचाई शादी, पति ने दर्ज कराया केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.