ETV Bharat / state

बागेश्वर में स्मैक तस्कर को 12 साल की सजा, ₹1 लाख का जुर्माना भी देना होगा - सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंचल सिंह

Bageshwar Smack Smuggler बागेश्वर जिला न्यायालय के विशेष सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे की अदालत ने चरस तस्करी के दोषी को सजा सुना दी है. तस्कर को 12 साल तक जेल में रहना होगा. इसके अलावा एक लाख रुपए का अर्थदंड भी देना होगा. यह तस्कर 6 किलो 470 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार हुआ था.

Bageshwar District Court
सजा
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2023, 3:23 PM IST

बागेश्वरः विशेष सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे ने चरस तस्करी में शामिल एक दोषी को 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. अगर अर्थदंड अदा नहीं किया तो उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

बता दें कि 22 दिसंबर 2020 को बागेश्वर कोतवाली पुलिस में तैनात एसआई जीवन सिंह चुफाल पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे. जब वो बिलौना के गड़िया गांव में स्थित पुल से गुजर रहे थे, तभी मुखबिर ने चरस तस्करी होने की सूचना दी. साथ ही तस्कर का हुलिया भी बताया गया. जिसमें बताया गया कि एक शख्स पिट्ठू बैग लेकर घूम रहा है, जो एआरटीओ कार्यालय की ओर निकला है. मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंची.
ये भी पढे़ंः कैमुना सोसाइटी फ्रॉड मामले में संचालक को 5 साल की कठोर कारावास, 2 आरोपियों को 3-3 साल की सजा

वहीं, एआरटीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर मुखबिर की ओर से बताए हुलिये के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश कोरंगा पुत्र लाल सिंह कोरंगा (उम्र 20 वर्ष) बताया. जगदीश कपकोट के लीली का रहने वाला है. जब पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 6 किलो 470 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि वो चरस बेचने निकला था. पुलिस से बचने के लिए कभी वो पैदल तो कभी वाहन बदल-बदल कर हल्द्वानी जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी जगदीश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. ऐसे में पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की गई. जिसके तहत जिला शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंचल सिंह ने 10 गवाह कोर्ट में पेश किए. गवाहों को सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने के बाद जिला न्यायालय के विशेष सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे ने आरोपी को दोषी पाया. दोषी तस्कर को 12 साल की सजा सुनाई है.

बागेश्वरः विशेष सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे ने चरस तस्करी में शामिल एक दोषी को 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोषी पर एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. अगर अर्थदंड अदा नहीं किया तो उसे 6 महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

बता दें कि 22 दिसंबर 2020 को बागेश्वर कोतवाली पुलिस में तैनात एसआई जीवन सिंह चुफाल पुलिस कर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे. जब वो बिलौना के गड़िया गांव में स्थित पुल से गुजर रहे थे, तभी मुखबिर ने चरस तस्करी होने की सूचना दी. साथ ही तस्कर का हुलिया भी बताया गया. जिसमें बताया गया कि एक शख्स पिट्ठू बैग लेकर घूम रहा है, जो एआरटीओ कार्यालय की ओर निकला है. मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस अलर्ट हुई और मौके पर पहुंची.
ये भी पढे़ंः कैमुना सोसाइटी फ्रॉड मामले में संचालक को 5 साल की कठोर कारावास, 2 आरोपियों को 3-3 साल की सजा

वहीं, एआरटीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर मुखबिर की ओर से बताए हुलिये के आधार पर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जगदीश कोरंगा पुत्र लाल सिंह कोरंगा (उम्र 20 वर्ष) बताया. जगदीश कपकोट के लीली का रहने वाला है. जब पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 6 किलो 470 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी ने बताया कि वो चरस बेचने निकला था. पुलिस से बचने के लिए कभी वो पैदल तो कभी वाहन बदल-बदल कर हल्द्वानी जा रहा था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

उधर, पुलिस ने मामले में आरोपी जगदीश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. ऐसे में पूरे मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी की गई. जिसके तहत जिला शासकीय अधिवक्ता गोविंद बल्लभ उपाध्याय और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता चंचल सिंह ने 10 गवाह कोर्ट में पेश किए. गवाहों को सुनने और पत्रावली का अवलोकन करने के बाद जिला न्यायालय के विशेष सत्र न्यायाधीश आरके खुल्बे ने आरोपी को दोषी पाया. दोषी तस्कर को 12 साल की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.