बागेश्वर: काफलीगैर में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में बने कोविड जांच केंद्र में सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है. काफलीगैर कोविड सैंपलिंग सेंटर के आसपास गंदगी का अंबार लगा है और एंटीजन टेस्ट के कवर, पीपीई किट खुले में फेंके गए हैं. जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
कोविड सैंपलिंग सेंटर पर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को जान जोखिम में डालकर कार्य करना पड़ रहा है. उन्होंने इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करा दिया है. साथ ही जल्द सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है.
पढ़ें:उत्तराखंड के IAS पांडियन को मिली अहम जिम्मेदारी, केंद्रीय आयुष मंत्रालय में संयुक्त सचिव बने
कोविड नोडल अधिकारी के.एन तिवारी ने कहा की काफलीगैर कोविड सैंपलिंग सेंटर में सफाई की समस्या की जानकारी उनके संज्ञान में है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण मंडल के नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है. जांच केंद्र मे रोस्टर वाइज सफाई कर्मियों की अस्थाई ड्यूटी प्रति दिन लगवाई जाए, जिससे सफाई की व्यवस्था बनी रहे.