टनकपुरः आगामी 30 मार्च से मां पूर्णागिरि धाम में मेले का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर तीर्थयात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. बकायदा इसके लिए एसओपी भी जारी किया जा चुका है. जिन लोगों को कोविड का टीका लग चुका है, वो प्रमाणपत्र लाकर मेले में आ सकते हैं.
दरअसल, मां पूर्णागिरि धाम में होने जा रहे मेले को लेकर प्रशासन ने नई एसओपी जारी की है, जिसके तहत आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले मेले में तीर्थ यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हालांकि, बीते 21 मार्च को जारी एसओपी में इसकी अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते ये निर्णय लिया गया है. यह मेला एक महीने तक चलेगा.
ये भी पढ़ेंः 15 अप्रैल से शुरू होगा कक्षा 6 से 9वीं तक का शैक्षणिक सत्र, आदेश जारी
टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. कोविड टीका लगा चुके लोगों को इसका प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा. वहीं, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का कहना है कि जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे जिलों के तीर्थ यात्रियों को वापस भेज दिया जाएगा. जबकि, चंपावत जिले के पॉजिटिव तीर्थयात्री को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन किया जाएगा.
सीएमओ खंडूरी ने बताया कि मेला क्षेत्र में दो जगह स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी. जिसमें एसीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी मेलाधिकारी होंगे.
श्रद्धालुओं के लिए जारी एसओपी-
- तीर्थयात्री के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
- मां पूर्णागिरि धाम आने के लिए पंजीकरण जरूरी.
- एक दिन में अधिकतम दस हजार श्रद्धालुओं को आने की इजाजत.
- मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पड़ाव बनाए जाएंगे.
- भंडारा लगाने पर रोक रहेगी.