ETV Bharat / state

हरिद्वार कुंभ की तरह मां पूर्णागिरि धाम के लिए भी लानी होगी कोविड रिपोर्ट, SOP जारी - मेले में कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

मां पूर्णागिरि मेले को लेकर प्रशासन ने नई एसओपी जारी कर दी है. एसओपी के तहत तीर्थ यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

purnagiri mela
मां पूर्णा गिरि मेला
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 7:07 PM IST

Updated : Mar 26, 2021, 7:21 PM IST

टनकपुरः आगामी 30 मार्च से मां पूर्णागिरि धाम में मेले का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर तीर्थयात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. बकायदा इसके लिए एसओपी भी जारी किया जा चुका है. जिन लोगों को कोविड का टीका लग चुका है, वो प्रमाणपत्र लाकर मेले में आ सकते हैं.

दरअसल, मां पूर्णागिरि धाम में होने जा रहे मेले को लेकर प्रशासन ने नई एसओपी जारी की है, जिसके तहत आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले मेले में तीर्थ यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हालांकि, बीते 21 मार्च को जारी एसओपी में इसकी अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते ये निर्णय लिया गया है. यह मेला एक महीने तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः 15 अप्रैल से शुरू होगा कक्षा 6 से 9वीं तक का शैक्षणिक सत्र, आदेश जारी

टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. कोविड टीका लगा चुके लोगों को इसका प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा. वहीं, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का कहना है कि जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे जिलों के तीर्थ यात्रियों को वापस भेज दिया जाएगा. जबकि, चंपावत जिले के पॉजिटिव तीर्थयात्री को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन किया जाएगा.

सीएमओ खंडूरी ने बताया कि मेला क्षेत्र में दो जगह स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी. जिसमें एसीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी मेलाधिकारी होंगे.

श्रद्धालुओं के लिए जारी एसओपी-

  • तीर्थयात्री के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
  • मां पूर्णागिरि धाम आने के लिए पंजीकरण जरूरी.
  • एक दिन में अधिकतम दस हजार श्रद्धालुओं को आने की इजाजत.
  • मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पड़ाव बनाए जाएंगे.
  • भंडारा लगाने पर रोक रहेगी.
हरिद्वार कुंभ के लिए भी कोविड रिपोर्ट जरूरी
गौर हो कि नैनीताल हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शासन की तरफ से हरिद्वार कुंभ 2021 में शामिल होने के लिए भी सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसके बाद ही उन्हें कुंभ में एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जिला प्रशासन को दिखाकर एंट्री पा सकते हैं. कोविड रिपोर्ट के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा. वहीं, कुंभ मेले में स्नान के लिए हरिद्वार के आसपास के लोगों को भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.

टनकपुरः आगामी 30 मार्च से मां पूर्णागिरि धाम में मेले का आयोजन होना है, लेकिन कोरोना महामारी के मद्देनजर तीर्थयात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा. बकायदा इसके लिए एसओपी भी जारी किया जा चुका है. जिन लोगों को कोविड का टीका लग चुका है, वो प्रमाणपत्र लाकर मेले में आ सकते हैं.

दरअसल, मां पूर्णागिरि धाम में होने जा रहे मेले को लेकर प्रशासन ने नई एसओपी जारी की है, जिसके तहत आगामी 30 मार्च से शुरू होने वाले मेले में तीर्थ यात्रियों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. हालांकि, बीते 21 मार्च को जारी एसओपी में इसकी अनिवार्यता नहीं थी, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते ये निर्णय लिया गया है. यह मेला एक महीने तक चलेगा.

ये भी पढ़ेंः 15 अप्रैल से शुरू होगा कक्षा 6 से 9वीं तक का शैक्षणिक सत्र, आदेश जारी

टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि केंद्र के निर्देशानुसार 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर जांच की कोविड निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. कोविड टीका लगा चुके लोगों को इसका प्रमाणपत्र भी साथ लाना होगा. वहीं, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी का कहना है कि जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने वाले दूसरे जिलों के तीर्थ यात्रियों को वापस भेज दिया जाएगा. जबकि, चंपावत जिले के पॉजिटिव तीर्थयात्री को 14 दिन के लिए होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन किया जाएगा.

सीएमओ खंडूरी ने बताया कि मेला क्षेत्र में दो जगह स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें दवाएं और आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण की पुख्ता व्यवस्था होगी. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में तीर्थयात्रियों के लिए एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी. जिसमें एसीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी मेलाधिकारी होंगे.

श्रद्धालुओं के लिए जारी एसओपी-

  • तीर्थयात्री के लिए 72 घंटे पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी.
  • मां पूर्णागिरि धाम आने के लिए पंजीकरण जरूरी.
  • एक दिन में अधिकतम दस हजार श्रद्धालुओं को आने की इजाजत.
  • मेला क्षेत्र में जगह-जगह पर पड़ाव बनाए जाएंगे.
  • भंडारा लगाने पर रोक रहेगी.
हरिद्वार कुंभ के लिए भी कोविड रिपोर्ट जरूरी
गौर हो कि नैनीताल हाई कोर्ट की सख्ती के बाद शासन की तरफ से हरिद्वार कुंभ 2021 में शामिल होने के लिए भी सभी श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी. इसके बाद ही उन्हें कुंभ में एंट्री मिलेगी. इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालु कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी जिला प्रशासन को दिखाकर एंट्री पा सकते हैं. कोविड रिपोर्ट के साथ-साथ रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा. वहीं, कुंभ मेले में स्नान के लिए हरिद्वार के आसपास के लोगों को भी कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी.
Last Updated : Mar 26, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.