ETV Bharat / state

बागेश्वर उपचुनाव में किससे सिर सजेगा जीत का ताज? आज होगा तय, मतगणना की तैयारी पूरी - उत्तराखंड उपचुनाव का परिणाण

Bageshwar By Election का परिणाम 8 सितंबर यानी आज जारी होगा. मतगणना सुबह 8 से शुरू होगी. मतगणना 14 चरणों में पूरी की जाएगी. वहीं, मतगणना को लेकर कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है. Bageshwar By Election Counting

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 7:41 AM IST

बागेश्वर में मतगणना की तैयारी पूरी

बागेश्वरः उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना 14 चरणों में होगी. इसके लिए आज डिग्री कॉलेज के सभागार में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया. ताकि, मतगणना में किसी भी तरह की त्रुटि न हो.

Bageshwar By Election
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण

बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को मतदान हो चुका है. इस उपचुनाव में 56.88 फीसदी मतदान हुआ. जिसके बाद बीजेपी, कांग्रेस के अलावा यूकेडी, उपपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. आज मतगणना होनी है. उसमें पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर में बंधेगा. वहीं, निष्पक्ष मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना

मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 14 चरणों में मतगणना शुरू होगी. सुबह 8 से काउंटिंग शुरू होगी. हर घंटे में मतगणना का परिणाम जारी किया जाएगा. 14 चरणों के बाद अंतिम परिणाम जारी करने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, मतगणना को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने और परिणाम जारी होने के बाद अराजकता को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान भिड़े बीजेपी-कांग्रेस नेता, विधायक भुवन कापड़ी ने सरकार को घेरा

गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया था. जबकि, कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा. वहीं, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली मैदान में हैं. जिनका आज भाग्य तय होगा.

बागेश्वर में मतगणना की तैयारी पूरी

बागेश्वरः उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना 14 चरणों में होगी. इसके लिए आज डिग्री कॉलेज के सभागार में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण दिया गया. ताकि, मतगणना में किसी भी तरह की त्रुटि न हो.

Bageshwar By Election
मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण

बता दें कि बागेश्वर उपचुनाव को लेकर 5 सितंबर को मतदान हो चुका है. इस उपचुनाव में 56.88 फीसदी मतदान हुआ. जिसके बाद बीजेपी, कांग्रेस के अलावा यूकेडी, उपपा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया. आज मतगणना होनी है. उसमें पता चलेगा कि जीत का सेहरा किसके सिर में बंधेगा. वहीं, निष्पक्ष मतगणना को लेकर मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

Bageshwar By Election
बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना

मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी और 14 चरणों में मतगणना शुरू होगी. सुबह 8 से काउंटिंग शुरू होगी. हर घंटे में मतगणना का परिणाम जारी किया जाएगा. 14 चरणों के बाद अंतिम परिणाम जारी करने के बाद जीते हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं, मतगणना को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने और परिणाम जारी होने के बाद अराजकता को रोकने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव में वोटिंग के दौरान भिड़े बीजेपी-कांग्रेस नेता, विधायक भुवन कापड़ी ने सरकार को घेरा

गौर हो कि बागेश्वर विधानसभा सीट कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद खाली हो गई थी. इस सीट पर बीजेपी ने चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास को प्रत्याशी बनाया था. जबकि, कांग्रेस ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा. वहीं, समाजवादी पार्टी से भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल से अर्जुन कुमार देव और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से भगवत कोहली मैदान में हैं. जिनका आज भाग्य तय होगा.

Last Updated : Sep 8, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.