ETV Bharat / state

बागेश्वर में नाबालिग के साथ रेप का मामला, कांग्रेस ने हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के खिलाफ किया प्रदर्शन - बागेश्वर में नाबालिग से रेप

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आठवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. आरोपी हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी का बड़ा पदाधिकारी बताया जा रहा है, जिसको लेकर गुरुवार को बागेश्वर में कांग्रेस ने हल्ला बोल किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए बीजेपी को भी घेरा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 23, 2023, 6:08 PM IST

बागेश्वर: नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप मामले में आज गुरुवार 23 नवंबर को बागेश्वर में कांग्रेस सड़कों पर उतरी और एसबीआई तिराहे पर आरोपी का पुतला फूंका. कांग्रेस का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है, वो हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी का पदाधिकारी है. कांग्रेस की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए. उन्होंने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भगवत सिंह डसीला ने आरोप लगाया कि हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी का वरिष्ठ पदाधिकारी ट्यूशन के नाम पर पिछले आठ सालों से छात्रा का मानसिक और शारीरिक शौषण कर रहा था, जिसके खिलाफ बागेश्वर नगर कोतवाली में पॉक्सो और रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है.
पढ़ें- बागेश्वर में युवक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगवत सिंह डसीला का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने अपराधी बेलगाम हो गए है, उनमें कानून का डर खत्म हो गया है. उनके संगठन से जुड़े लोग ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है. भगवत सिंह डसीला का कहना है कि नाबालिग आठवीं क्लास की छात्रा है, जो काफी दिनों से परेशान चल रही थी, जब शिक्षकों ने उससे बात की तो उसने बमुश्किल आप बीती सुनाई. छात्रा काफी डरी और सहमी हुई है. भगवत सिंह डसीला ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की

वहीं, बागेश्वर के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी से जुड़े लोग लगातार इस तरह के कृतियों में संलिप्त पाए जा रहे है. इनका चरित्र शीर्ष स्तर पर भी दिखता है और आज ग्रामीण स्तर पर भी इनका यही चरित्र दिख रहा है. ललित फर्स्वाण ने ऐसे लोगों पर खख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- लिव इन पार्टनर ने की थी काशीपुर के करन की हत्या, आत्महत्या का रूप दिया था, प्रेमिका और माता पिता गिरफ्तार

वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि बीजेपी के जुड़े लोग धर्म का चोला ओढ़कर जिस तरह के घटिया कर्त कर रहे है, वो निंदनीय है. आज इस कृत्य से पूरे बागेश्वर के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है.

बागेश्वर: नाबालिग लड़की के साथ हुए रेप मामले में आज गुरुवार 23 नवंबर को बागेश्वर में कांग्रेस सड़कों पर उतरी और एसबीआई तिराहे पर आरोपी का पुतला फूंका. कांग्रेस का आरोप है कि जिस व्यक्ति ने नाबालिग लड़की के साथ रेप का आरोप लगा है, वो हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी का पदाधिकारी है. कांग्रेस की मांग है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह डसीला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्र हुए. उन्होंने नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भगवत सिंह डसीला ने आरोप लगाया कि हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी का वरिष्ठ पदाधिकारी ट्यूशन के नाम पर पिछले आठ सालों से छात्रा का मानसिक और शारीरिक शौषण कर रहा था, जिसके खिलाफ बागेश्वर नगर कोतवाली में पॉक्सो और रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है.
पढ़ें- बागेश्वर में युवक ने नाबालिग छात्रा को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भगवत सिंह डसीला का आरोप है कि बीजेपी सरकार ने अपराधी बेलगाम हो गए है, उनमें कानून का डर खत्म हो गया है. उनके संगठन से जुड़े लोग ही आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है. भगवत सिंह डसीला का कहना है कि नाबालिग आठवीं क्लास की छात्रा है, जो काफी दिनों से परेशान चल रही थी, जब शिक्षकों ने उससे बात की तो उसने बमुश्किल आप बीती सुनाई. छात्रा काफी डरी और सहमी हुई है. भगवत सिंह डसीला ने पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने की मांग की

वहीं, बागेश्वर के पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि बीजेपी से जुड़े लोग लगातार इस तरह के कृतियों में संलिप्त पाए जा रहे है. इनका चरित्र शीर्ष स्तर पर भी दिखता है और आज ग्रामीण स्तर पर भी इनका यही चरित्र दिख रहा है. ललित फर्स्वाण ने ऐसे लोगों पर खख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- लिव इन पार्टनर ने की थी काशीपुर के करन की हत्या, आत्महत्या का रूप दिया था, प्रेमिका और माता पिता गिरफ्तार

वहीं, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने कहा कि बीजेपी के जुड़े लोग धर्म का चोला ओढ़कर जिस तरह के घटिया कर्त कर रहे है, वो निंदनीय है. आज इस कृत्य से पूरे बागेश्वर के लोगों को शर्मशार होना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.