देहरादून: बीजेपी विधायक सुरेंद्र जीना के निधन के बाद खाली हुई अल्मोड़ा सल्ट विधानसभा सीट को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. सल्ट विधानसभा में उप चुनाव के लिए उप नेता प्रतिपक्ष करन महरा और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने दी है.
उन्होंने बताया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उपनेता प्रतिपक्ष करन महरा और प्रदेश उपाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा को सल्ट विधानसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दोनों को विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी के लिए आम सहमति बनाएंगे. जिसकी रिपोर्ट वे प्रदेश अध्यक्ष को देंगे.
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लगेगी भ्रष्टाचार पर लगाम, सीसीटीवी से लैस होंगे बागेश्वर के सभी थाने
बता दें कि, प्रदेश के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आगामी छह महीने के अंदर चुनाव लड़ना है. पार्टी उनके लिए कोई नई सीट खाली कराएंगी या पहले ही खाली पड़ी सल्ट सीट से उन्हें चुनाव लड़ाएगी, उसको को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं है.